G-20 Summit के कारण कैंसिल रहेंगी 200 से ज्यादा ट्रेन, सफर से पहले देख लें रेलवे का लेटेस्ट अपडेट
उत्तर रेलवे ने कहा है कि जी-20 के कारण अस्थायी तौर पर 207 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा 15 ऐसी ट्रेनें हैं जिनके टर्मिनल में बदलाव किया गया है. वहीं 6 ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है.
G20 Summit, Train Cancelled: देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले 9 और 10 सितंबर जी-20 की बैठक हो रहे हैं. इस बैठक में 20 देशों के नेता और प्रतिनिधि शामिल हो रहे है. सम्मेलन को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. उत्तर रेलवे ने कहा है कि दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी जाएंगी. वहीं, 36 ट्रेन सेवाएं शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी. बहुत सी ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है. ऐसे में आप भी इन ट्रेनों से कहीं जाने का प्रोग्राम बना रहे है तो एक बार जानकारी जरूर हासिल कर लें.
दिल्ली में हो रहा है शिखर सम्मेलन
भारत में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है, देश इसकी मेजबानी कर रहा है. विदेशी मेहमानों के आने की तिथि नजदीक आती जा रही है. हफ्ते बाद या 9 से 10 सितंबर को जी-20 समिट का आयोजन किया जाएगा. वहीं, शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस सम्मेलन में अमेरिकी समेत 20 देशों के शीर्ष नेता और उनके प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इसी कारण सड़क मार्ग के साथ-साथ ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है.
वहीं, शिखर सम्मेलन को लेकर कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेनों को स्थाई रूप से टर्मिनेट कर दिया गया है. वहीं, उत्तर रेलवे ने कहा है कि कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जिनको गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया जाएगा.उत्तर रेलवे ने कहा है कि जी-20 के कारण अस्थायी तौर पर 207 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा 15 ऐसी ट्रेनें हैं जिनके टर्मिनल में बदलाव किया गया है. वहीं 6 ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि ये वे ट्रेनें हैं, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आकर रुकती थीं. वहीं, जी-20 सम्मेलन के कारण अब दिल्ली आने वाली ट्रेनों को गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला, साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट होना होगा.
In the view of G20 Summit in New Delhi, a total of 207 Train Services will be cancelled and 36 Train Services will be Short terminated / Short originated on the 9th, 10th & 11th of September: Northern Railway
— ANI (@ANI) September 2, 2023
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.