अदाणी ग्रुप की ज्यादातर फर्मों के शेयरों में गिरावट जारी, मार्केट कैप में 51 फीसदी का नुकसान

एमएससीआई के फैसले के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 10 फरवरी को 3.3 प्रतिशत की गिरावट आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि 24 जनवरी की तुलना में समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अब 51 फीसदी नीचे आ चुका है.

By KumarVishwat Sen | February 10, 2023 7:32 PM

नई दिल्ली : अदाणी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को भी नुकसान के साथ बंद हुए. वित्तीय सूचकांक प्रदान करने वाली एमएससीआई ने कहा है कि वह ग्रुप की कंपनियों की कुछ प्रतिभूतियों के ‘फ्री फ्लोट’ के दर्जे में कमी कर रही है. एफएससीआई के इस कदम के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4 फीसदी नीचे आ गया. बाजार में मिले-जुले रुख के बीच, अदाणी ग्रुप की आठ कंपनियां नुकसान में रहीं, जबकि दो अन्य के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. सबसे बड़ी बात यह है कि अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में 24 जनवरी की तुलना में अब 51 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

शुक्रवार को 3.3 फीसदी गिरा अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप

एमएससीआई के फैसले के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 10 फरवरी को 3.3 प्रतिशत की गिरावट आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि 24 जनवरी की तुलना में समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अब 51 फीसदी नीचे आ चुका है. अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 4.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1,847.35 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 10 फीसदी गिरकर 1,734.60 रुपये पर आ गया था. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,114.31 करोड़ रुपये घटकर 2.10 लाख करोड़ रुपये रह गया.

Also Read: सरकार पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, कहा- अदाणी मामले में मेरे जेपीसी जांच की मांग करने वाले बयान को हटाया
अदाणी पावर का शेयर 164.30 रुपये पर बंद

इसके साथ ही, अदाणी पावर का शेयर 164.30 रुपये पर बंद हुआ. इसी तरह अदाणी ट्रांसमिशन 1,186.15 रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी 723.90 रुपये और अदाणी टोटल गैस 1,258.25 रुपये पर था. एनडीटीवी का शेयर 3.65 फीसदी गिरकर 208.65 रुपये पर और एसीसी का 1.85 फीसदी गिरकर 1,881 रुपये और अदाणी विल्मर 0.95 फीसदी गिरकर 436.10 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 0.85 फीसदी बढ़त के साथ 361.05 रुपये पर बंद हुआ, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकानॉमिक जोन का शेयर 0.31 फीसदी बढ़त के साथ 583.85 रुपये पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version