13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश अंबानी ने अपने गैरेज में नई कार की कराई एंट्री, भारत में महंगी गाड़ियों का तोड़ा रिकॉर्ड

आरटीओ अधिकारियों की मानें तो रॉल्स रॉयस के कलिनन मॉडल वाली यह पेट्रोल कार देश में अब तक खरीदी गई सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है.

मुंबई : भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने गैरेज में नई कार की एंट्री कराई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन में लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी रॉल्स रॉयस की कलिनन मॉडल की हैचबैक लग्जरी कार खरीदी है. इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही, मुकेश अंबानी ने इस कार को खरीदकर भारत में सबसे महंगी गाड़ियों को रखने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने 13.14 करोड़ रुपये की लग्जरी रॉल्स रॉयस कार खरीदी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से खरीदी गई यह हैचबैक कार ब्रिटेन की लग्जरी वाहन विनिर्माता रॉल्स रॉयस की है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार को साउथ मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में कंपनी की तरफ से रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है अंबानी की कार

आरटीओ अधिकारियों की मानें तो रॉल्स रॉयस के कलिनन मॉडल वाली यह पेट्रोल कार देश में अब तक खरीदी गई सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है. अंबानी के इस्तेमाल के लिए खरीदी गई इस कार का वीआईपी नंबर भी लिया गया है. इस कार को रॉल्स रॉयस ने सबसे पहले वर्ष 2018 में बाजार में उतारा था. उस समय इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती थी. ऑटोमोबाइल सेक्टर के विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहक की मांग के हिसाब से इस कार में बदलाव किए जाने के बाद इसकी कीमत बढ़ जाती है.

Also Read: मुकेश अंबानी को पछाड़कर गौतम अडाणी बने सबसे बड़े अमीर, फेसबुक के जुकरबर्ग को टॉप-10 से किया बाहर
रजिस्ट्रेशन में लगा 20 लाख रुपये का टैक्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस लग्जरी कार के रजिस्ट्रेशन के लिए एकमुश्त 20 लाख रुपये के टैक्स का भुगतान किया है. इसका रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैध होगा. इसके अलावा, सड़क सुरक्षा टैक्स के रूप में भी 40,000 रुपये चुकाए गए हैं. रिलायंस कंपनी के बेड़े में कई महंगी गाड़ियां पहले से ही शामिल हैं. रॉल्स रॉयस का यह मॉडल कुछ अन्य उद्योगपतियों एवं बॉलीवुड हस्तियों के पास भी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें