24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Milk Price Hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कितने रुपये महंगा हुआ मिल्क

Milk Price Hike: मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है. नई कीमतें 16 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी.

Milk Price Hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ाने का निर्णय लिया है. मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि हम सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा रहे हैं. नई कीमतें 16 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी.

नई कीमतें 16 अक्टूबर, 2022 से होंगी लागू

नई कीमतें दिल्ली-एनसीआर में रविवार यानि 16 अक्टूबर से प्रभावी होंगी. फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपये कर दिए गए हैं. जबकि, गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 55 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दामों में वृद्धि दिल्ली-एनसीआर तथा उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में की गई है.

कंपनी ने बताई ये वजह

कंपनी ने बताया कि मूल्य वृद्धि लागत बढ़ने की वजह से की गई है. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि कच्चे दूध के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. लागत में कई गुना बढ़ोतरी होने की वजह से बीते 2 महीने में इनमें 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. कंपनी के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में वर्षा कम होने और चारे के दाम बढ़ने से हालात बिगड़ गए हैं, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

मदर डेयरी ने इस साल तीसरी बार बढ़ाए दूध के दाम

उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर के बाजार में सबसे बड़ी दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी है. इसके अलावा, कंपनी पॉली पैक एवं वेंडिंग मशीन के जरिये वह यहां प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करती है. मदर डेयरी ने इस साल दूध के दाम तीसरी बार बढ़ाए हैं. इससे पहले मार्च में दिल्ली-एनसीआर में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. फिर, अगस्त में भी इसी क्षेत्र में दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे.

इन कंपनियों ने बढ़ाए हैं दाम

इससे पहले इस सप्ताह दो कंपनियों ने दूध के दाम में इजाफा किया था. 11 अक्टूबर को मेधा और सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इन दोनों ही कंपनियों का दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. यहां बताते चलें कि त्योहारी सीजन में दूध महंगा होने से पहले से ही महंगाई की मार की झेल रही आम लोगों के बजट पर काफी असर पड़ेगा.

Also Read: Amul Milk Price Hike: दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया अमूल का दूध

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें