22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Budget 2023 : ‘युवाओं को रोजगार, नशे पर वार’, शिवराज ने महिलाओं के लिए भी खोला खजाना

MP Budget Session 2023 in Hindi: बजट में प्रदेश की शिवराज सरकार ने घोषणा की है कि अपने-अपने स्कूल में 12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी. जानें बजट की खास बातें यहां

MP Budget Session 2023 in Hindi: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया. मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में कांग्रेस के हंगामे के बीच बजट प्रस्तुत किया. आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है जिससे लोगों को बहुत उम्मीद थी. मध्यप्रदेश का कुल बजट 3.14 लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल 2.79 लाख करोड़ रुपये का था. आइए नजर डालते हैं बजट की खास बातों पर

-पहली बार मध्य प्रदेश में ई-बजट पेश किया गया.

-मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि हमारी सरकार ने शासकीय सेवा में एक लाख से अधिक नई नियुक्तियां देने का अभियान शुरू किया है.

-2022-23 में हर जिलों में 432 रोजगार मेलों का आयोजन करने की योजना है. इन मेलों में 40 हजार 45 आवेदकों को ऑफर लेटर दिया जाएगा.

-मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा योजना एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं में 46.58 लाख से अधिक आवेदकों को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया है. यही नहीं 200 युवाओं को जापान शिवराज सरकार भेजेगी.

-इंदौर और भोपाल मेट्रो परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 710 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसी साल दोनों शहरों में मेट्रो का ट्रायल करने का प्लान है.

-मुख्यमंत्री कृषक विशाल जन सहायता योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

-मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत 3346 गौशालाओं का निर्माण स्वीकृत किया गया है. कृषि संबंधित योजनाओं कुल 53,264 करोड़ रुपये का प्रावधान सरकार की ओर से किया गया है.

-मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि माता के गर्भ पर पोषण की व्यवस्था, प्रसव पर आर्थिक सहायता, कन्या के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिशुओं के पोषण के लिए आंगनबाड़ियां, शिक्षा, पुस्तकें, गणवेश सरकार की ओर से दी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 929 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है.

-बजट पेश करते हुए देवड़ा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद उनके रिटायरमेंट लाभ जल्द से जल्द मिले, इसके लिए पेंशन नियमों का सरलीकरण करने की तैयारी है.

-अनुकंपा नियुक्ति के लिए परिवार की विवाहित पुत्री को भी पात्रता दी गयी है.

-चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियमों को सरल और मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना की निर्धारित दरों पर इलाज की सुविधा देने का काम शिवराज सरकार ने किया है.

-सरकारी कर्मचारियों को देय भत्तों का सातवें वेतनमान के परिप्रेक्ष्य में पुनरीक्षण करने के लिए समिति गठित की गयी है.

-मध्यप्रदेश सरकार के बजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं है.

-बजट में प्रदेश की शिवराज सरकार ने घोषणा की है कि अपने-अपने स्कूल में 12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी.

-देवड़ा ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं. इस योजना के लिए 2023-24 में 929 करोड़ रुपये आवंटित करने का काम किया गया है.

-नई आबकारी नीति के जरिये नशे की लत को हतोत्साहित करने का फैसला किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें