एमएसएमई लोन गारंटी स्कीम के तहत बैंकों ने 1.61 लाख करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए : वित्त मंत्रालय

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के लिए लायी तीन लाख करोड़ रुपये की आकस्मिक ऋण गारंटी योजना के तहत बैंकों ने अब तक 1.61 लाख करोड़ रुपये के ऋणों को मंजूरी दी है. वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कोविड-19 संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस ऋण गारंटी योजना की पेशकश की गयी थी.

By Agency | September 8, 2020 9:40 AM

नयी दिल्ली : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के लिए लायी तीन लाख करोड़ रुपये की आकस्मिक ऋण गारंटी योजना के तहत बैंकों ने अब तक 1.61 लाख करोड़ रुपये के ऋणों को मंजूरी दी है. वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कोविड-19 संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस ऋण गारंटी योजना की पेशकश की गयी थी.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि बैंकों ने एमएसएमई के लिए अब तक 1,61,017 .68 करोड़ रुपये के ऋणों को मंजूरी दी है. जबकि तीन सितंबर तक 1,13,713.15 करोड़ रुपये ही ऋण के तौर पर वितरित किए गए. वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि सरकारी और निजी बैंकों की 100 प्रतिशत आकस्मिक ऋण गारंटी योजना के तहत तीन सितंबर तक 1,61,017.68 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए. जबकि 1,13,713.15 करोड़ रुपये के ऋण वितरण किए गए.

इस योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 78,067.21 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए जबकि वितरण 62,025.79 करोड़ रुपये रहा. वहीं निजी बैंकों ने 82,950 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए जबकि 51,687 करोड़ रुपये का वितरण किया.

Posted By : Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version