MSME के नए पेमेंट नियम ने बाजार की क्यों बढ़ी चिंता, क्या डर गए हैं कारोबारी? एक्सपर्ट से समझें

MSME: व्यापारियों के हित के लिए नया एमएसएमई पेमेंट नियम (MSME New Payment Rule) बनाया गया है. इसमें एमएसएमई से खरीदारी करने वाले उद्योग को 45 दिनों के अंदर पेमेंट करना है. ऐसा नहीं करने से वो राशि टैक्सेबल हो जाएगी.

By Madhuresh Narayan | March 2, 2024 2:10 PM
MSME Payment Rule: नये पेमेंट कानून का उद्योग पर क्या होगा प्रभाव, यहां समझें|Income Tax section 43B

MSME: देश में माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) सबसे ज्यादा रोजगार और व्यापार के अवसर पैदा करने वाला सेक्टर है. एक रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023, तक इसमें 9 करोड़ लोग लोगों को रोजगार मिला हुआ था. लिहाजा सरकार की कोशिश है कि इस सेक्टर में व्यापार को सुगम बनाये रखने की है. इसके लिए कई कानून बनाये गए हैं. अब व्यापारियों के हित के लिए नए पेमेंट नियम (MSME New Payment Rule) बनाया गया है. इसमें एमएसएमई से खरीदारी करने वाले उद्योग को 45 दिनों के अंदर पेमेंट करना है. ऐसा नहीं करने से वो राशि टैक्सेबल हो जाएगी. इसे व्यापारियों काफी परेशान है. ऐसे में हमारे एक्सपर्ट सीए अनिल मुकिम इससे जुड़े सारे सवालों का जवाब दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version