Diwali Muhurat Trading: दिवाली की शाम बस एक घंटे खुलेगा शेयर बाजार, जानें समय
Diwali Muhurat Trading 2021: 04 नवंबर को शाम 6.15 से 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. 4 नवंबर को शाम 6.00 से 6.08 बजे प्री-ओपन ट्रेड होगा. स एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ज्यादातर लोग शेयर में निवेश करते हैं खरीदारी करते हैं.
त्योहारी मौसम में शेयर बाजार में निवेश का बेहतरीन मौका होता है. दिवाली पर हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. ऐसे मौके पर मुनाफा कमाने का बेहतर मौका है. दीपावली पर शेयर बाजार बंद होने के बावजूद शाम में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाता है. इस एक घंटे में निवेशक अपना छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं.
शुरुआती जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को शाम 6.15 से 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. 4 नवंबर को शाम 6.00 से 6.08 बजे प्री-ओपन ट्रेड होगा. स एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ज्यादातर लोग शेयर में निवेश करते हैं खरीदारी करते हैं. छोटे से लेकर बड़े निवेशक इस शुभ मौके पर वैल्यू बेस्ड स्टॉक खरीदते हैं.
Also Read: पेटीएम को 16600 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिली, जानें शेयर बाजार में कब होगी लिस्टिंग!
क्या रहा कल बाजार का हाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और आइसीआइसीआइ बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से मंगलवार को सेंसेक्स 109 अंक टूट गया. वैश्वक बाजारों के कमजोर रुख ने भी यहां धारणा को प्रभावित किया. बीएसइ का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 109.40 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 60,029.06 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.70 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 17,900 अंक से नीचे 17,888.95 अंक पर बंद हुआ.
Also Read: गिरावट के बाद बाजार में दिख रही है बढ़त, जानें कौन सा शेयर गिरा, कौन कर रहा है शानदार कारोबार
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत टूट गया. टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं, दूसरी ओर मारुति, एनटीपीसी, टाइटन, एसबीआइ और एलएंडटी के शेयर लाभ में रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.11 प्रतिशत तक चढ़ गये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.