Net Worth: बाजार की सुनामी में बह गई अमीरों की दौलत, नेटवर्थ में कहां खड़े हैं अंबानी-अदाणी

Net Worth: गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर भारतीय अरबपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति पर पड़ा है. इस गिरावट के चलते दोनों उद्योगपतियों की नेटवर्थ में कमी आई और वे शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में नीचे खिसक गए हैं. शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव ने इनकी संपत्ति पर नकारात्मक प्रभाव डाला, जिससे उनकी रैंकिंग में बदलाव हुआ. हालांकि, दोनों अभी भी वैश्विक स्तर पर धनी व्यक्तियों की सूची में बने हुए हैं, लेकिन हाल की गिरावट से उनकी स्थिति में अस्थायी गिरावट आई है.

By Abhishek Pandey | October 4, 2024 1:56 PM

Net Worth: ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध का असर भारतीय शेयर बाजार पर गुरुवार को भारी पड़ा. इस दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 1,770 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 546 अंकों की गिरावट आई. इस भारी गिरावट ने न केवल बाजार को हिला कर रख दिया, बल्कि भारतीय उद्योगपतियों, विशेष रूप से मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की संपत्ति पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला.

Also Read: PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम हो गई शुरू, 5 हजार पाने के लिए 12 अक्टूबर से ऐसे अप्लाई करें युवा

रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई. रिलायंस के शेयर में इस गिरावट से बाजार में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ, जिससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी बड़ी कमी आई.वहीं, अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर भी इस गिरावट के चलते नुकसान में रहे. दोनों अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट का सीधा असर उनकी वैश्विक रैंकिंग पर पड़ा, और वे दुनिया के शीर्ष अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसक गए

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में इस तरह की अस्थिरता अस्थायी होती है, और भविष्य में हालात सुधर सकते हैं. लेकिन फिलहाल, ईरान-इजरायल युद्ध का भारतीय बाजार और अमीर उद्योगपतियों की संपत्ति पर बड़ा असर पड़ा है.

सेंसेक्स 1,770 अंक और निफ्टी 546 अंक गिरा

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिसका मुख्य कारण ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव था. मिडिल ईस्ट के बिगड़ते हालातों का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा. बीएसई सेंसेक्स, जो पिछले सत्र में 84,266 पर बंद हुआ था, 995 अंक गिरकर 83,270 पर खुला. दिन के अंत में यह 1,769.19 अंक या 2.10% की गिरावट के साथ 82,497.10 पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में आने वाला PM Kisan का पैसा, ऐसे चेक करें स्टेटस

इस भारी गिरावट के कारण बीएसई के मार्केट कैप में करीब 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी दर्ज की गई. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 546.56 अंक या 2.12% गिरकर 25,250 के स्तर पर बंद हुआ. यह गिरावट न केवल निवेशकों के मनोबल पर असर डाल रही है, बल्कि भारतीय बाजार के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है।

मध्य पूर्व के भू-राजनीतिक तनावों का असर आने वाले दिनों में बाजार पर और पड़ सकता है, जिससे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

मुकेश अंबानी की संपत्ति में 36,000 करोड़ रुपये की गिरावट

गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी पड़ा. रिलायंस के शेयर में 3.95% की गिरावट देखी गई, जिससे यह 2,813.95 रुपये पर बंद हुआ. इस गिरावट के कारण रिलायंस का बाजार पूंजीकरण घटकर 19.05 लाख करोड़ रुपये रह गया.

शेयर में आई इस गिरावट का सीधा असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति पर पड़ा.ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अंबानी की नेटवर्थ में 4.29 अरब डॉलर (करीब 36,000 करोड़ रुपये) की कमी आई है.

मिडिल ईस्ट के बढ़ते तनाव और बाजार की अनिश्चितता ने कई प्रमुख भारतीय कंपनियों को प्रभावित किया, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: 77 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड ऑयल, क्या भारत में बढ़ जाएगा Petrol Diesel Price? जानें आज का ताजा रेट

मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की संपत्ति में बड़ी गिरावट, रैंकिंग में भी आए बदलाव

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट का असर देश के प्रमुख उद्योगपतियों पर साफ देखा गया. इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई, जिससे मुकेश अंबानी की संपत्ति में उल्लेखनीय कमी आई है.रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.95% की गिरावट से यह 2,813.95 रुपये पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का मार्केट कैप घटकर 19.05 लाख करोड़ रुपये रह गया.इस गिरावट का सीधा असर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ पर पड़ा. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में अंबानी की संपत्ति में 4.29 अरब डॉलर (करीब 36,000 करोड़ रुपये) की कमी आई, जिससे उनकी कुल संपत्ति घटकर 107 अरब डॉलर रह गई है. इस गिरावट के चलते अंबानी की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ, और अब वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दो पायदान फिसलकर 14वें स्थान पर आ गए हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana Rule Change: सुकन्या समृद्धि योजना का बदल गया नियम,जानें आपकी बेटी का फ्यूचर कितना सुरक्षित

गौतम अदाणी को भी बड़ा झटका

रिलायंस के साथ-साथ अदाणी ग्रुप की कंपनियों को भी बाजार में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. Adani Green Energy का शेयर 4.09% गिरकर 1,807.80 रुपये पर बंद हुआ, जबकि Adani Port में करीब 3% की गिरावट आई और यह 1,426.05 रुपये पर बंद हुआ. इन गिरावटों के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ में 2.93 अरब डॉलर (लगभग 24,600 करोड़ रुपये) की कमी आई, जिससे उनकी कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर रह गई. इस नुकसान के साथ अडानी की रैंकिंग भी खिसक गई, और वह 14वें स्थान से फिसलकर 17वें नंबर पर आ गए हैं

अंबानी और अडानी की संपत्ति में आई इस गिरावट ने बाजार की मौजूदा अनिश्चितता और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के प्रभाव को स्पष्ट कर दिया है.

Also Read: Aadhaar Online Update: आधार अपडेट कराने की बढ़ी तारीख, UIDAI ने बताई नाम-पता और DOB बदलने की प्रक्रिया

Next Article

Exit mobile version