गूगल के को-फाउंडर को पछाड़ दुनिया के सबसे बड़े छठे अमीर आदमी बने मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) मुकेश अंबानी अब दुनिया के छठे सबसे बड़े अमीर आदमी बन गये हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स सूचकांक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने अब गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को भी पीछे छोड़ दिया है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 72.4 अरब डॉलर हो गयी है।. इससे पहले जून में मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हुए थे. सोमवार को उन्होंने हैथवे बर्कशायर के वॉरेन बफे का स्थान लिया था, जो कि 7वें पायदान पर थे. मुकेश अंबानी पूरे एशिया महाद्वीप से इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जो दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में शामिल हैं.
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) मुकेश अंबानी अब दुनिया के छठे सबसे बड़े अमीर आदमी बन गये हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स सूचकांक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने अब गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को भी पीछे छोड़ दिया है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 72.4 अरब डॉलर हो गयी है।. इससे पहले जून में मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हुए थे. सोमवार को उन्होंने हैथवे बर्कशायर के वॉरेन बफे का स्थान लिया था, जो कि 7वें पायदान पर थे. मुकेश अंबानी पूरे एशिया महाद्वीप से इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जो दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में शामिल हैं.
पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस : दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं. उनकी नेटवर्थ 184 अरब डॉलर हैं. इसके बाद छह सबसे अमीर व्यक्तियों में बिल गेट्स (115 अरब डॉलर), बर्नार्ड अरनॉल्ट (94.5 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग (90.8 अरब डॉलर), स्टेले बालमर (74.6 अरब डॉलर) और मुकेश अंबानी (72.4 अरब डॉलर) हैं.
लैरी पेज का 71.6 बिलियन रह गया नेटवर्थ : सोमवार को अमेरिकी तकनीकी शेयरों में गिरावट के बाद लैरी पेज का नेटवर्थ अब $ 71.6 बिलियन रह गया है, जबकि ब्रिन 69.4 बिलियन डॉलर और टेस्ला इंक का एलन मस्क 68.6 अरब डॉलर है. बफेट की कुल संपत्ति पिछले हफ्ते गिर गयी, जब उन्होंने चैरिटी के लिए 2.9 अरब डॉलर दान में दिए.
साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगातार दर्ज की वृद्धि : साल 2020 के शुरुआती महीनों के दौरान कारोबार में कमजोरी के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगातार वृद्धि दर्ज की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में एक के बाद एक 13 निवेशक पैसे लगा चुके हैं, जिसमें फेसबुक भी शामिल है. इन निवेशों से अंबानी को 1,18,000 करोड़ रुपये की रकम हासिल हो चुकी है. सोमवार की तेजी की वजह भी यह निवेश ही था, क्योंकि रविवार को ही 13वें निवेशक क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 0.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदते हुए 730 अरब रुपये के निवेश का ऐलान किया था.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.