Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Retail ने Lotus Chocolate में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, शेयरों को लगे पंख
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने लोटस चॉकलेट के प्रवर्तकों के साथ एक समझौता किया है. लोटस चॉकलेट... चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती है.
Reliance Acquire Majority Stake In Lotus Chocolate: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान खंड की इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड लोटस चॉकलेट में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करेगी. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने लोटस चॉकलेट के प्रवर्तकों के साथ एक समझौता किया है. लोटस चॉकलेट… चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती है.
शेयर खरीद समझौते के तहत आरसीपीएल ने लोटस चॉकलेट की चुकता शेयर पूंजी का 77 प्रतिशत हिस्सा खरीदा है. यह खरीद कंपनी के प्रवर्तकों प्रकाश पेराजे पई और अनंत पेराजे पई से शेयर बाजार में की जाएगी. इसके बाद रिलायंस एक खुली पेशकश लायेगी.
Also Read: JIO ने एक साथ 11 शहरों में लॉन्च किया True 5G, अब तक का सबसे बड़ा रोलआउट
रिलायंस रिटेल इस ऐलान के चलते लोटस चॉकलेट के शेयरों ने अपर सर्किट छू लिया. इस अधिग्रहण सौदे की खबर के बाद शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लोटस चॉकलेट के शेयर में तेजी नजर आयी. कंपनी के शेयर का भाव 5% की तेजी के साथ 122.95 रुपये पहुंच गया. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर में 24.50 रुपये यानी 4.89% की बढ़त दर्ज की गई. (भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: Reliance Independence ब्रांड के साथ पतंजलि, ITC, Tata, Adani समूह से मुकाबले को तैयार मुकेश अंबानी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.