देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्री( Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने पोते का नामकरण कर लिया है. उन्होंने बेटे आकाश के नवजात बच्चे का नाम पृथ्वी आकाश अंबानी रखा है. अंबानी परिवार ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है.
आकाश के बेटे के नामकरण का कार्ड सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. मालूम हो 10 दिसंबर को आकाश की पत्नी श्लोका ने बेटे को जन्म दिया था. नये शिशु के आगमन से मेहता और अंबानी परिवारों को बहुत खुशी मिली और खूब जश्न भी मनाया गया. बताया जाता है कि पोते के जन्म से मुकेश अंबानी ने एंटीलिया को नीली रौशनी से नहला दिया था.
खूबसूरत कार्ड बनाकर नामकरण की दी गयी जानकारी
मुकेश अंबानी ने एक सुंदर कार्ड बनाकर अपने पोते के नामकरण की जानकारी दी. कार्ड में उन्होंने सबसे पहले भगवान कृष्ण और अपने माता-पिता को याद किया. वायरल कार्ड में लिखा गया है भगवान कृष्ण की कृपा और धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद से आकाश-श्लोका अंबानी के बेटे का जन्म हुआ है. आकाश और श्लोका को बेटे का नाम पृथ्वी आकाश अंबानी रखा गया है. पृथ्वी के जन्म पर दादा मुकेश अंबानी और दादी नीता अंबानी के साथ-साथ नाना रसेल महता और नानी मोना मेहता को शुभकामनाएं.
पृथ्वी नाम रखने के पीछे रोचक वजह
आकाश के बेटे का नाम पृथ्वी रखने के पीछे बेहद रोचक वजह बतायी जा रही है. दरअसल कथित रूप से बताया जा रहा है कि जब आकाश का जन्म हुआ था, तो मुकेश अंबानी को पहली बार बेटे के जन्म का पता उस समय चला था, जब वो हवाई यात्रा कर रहे थे. उसके बाद ही उन्होंने तय किया था बेटे का नाम आकाश रखने का. अब ऐसी कयास लगायी जा रही है कि आकाश के बेटे के नाम के पीछे भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा.
गौरतलब है कि आकाश और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका की मार्च 2019 को शादी हुई थी. मुकेश अंबानी (63) और उनकी पत्नी नीता के तीन बच्चे हैं- जुड़वां बच्चे आकाश और ईशा, दोनों 29 साल के और 25 वर्षीय अनंत. अंबानी परिवार विदेश में काफी समय बिताने के बाद पिछले महीने दिवाली से ठीक पहले मुंबई लौटा था.
Posted By – Arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.