Loading election data...

Reliance ग्रुप के मालिक Mukesh Ambani को मिली धमकी, 3 घंटे में बड़ी घटना का दावा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है. मुंबई पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 1:48 PM

Mukesh Ambani News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फोन कॉल पर जान की धमकी मिली है. खबर है कि आठ बार कॉल किये गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन करनेवाले ने अगले 3 घंटों में बड़ी घटना होने का दावा किया है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है. मुंबई पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करायी है. मुंबई स्थित डीबी मार्ग स्टेशन की पुलिस इन कॉल्स को वेरिफाई करने में जुट गई है. मुंबई और क्राइम ब्रांच मौके पर जांच करने के लिए पहुंची है.

मुकेश अंबानी को देख लेने की धमकी

मुकेश अंबानी को यह धमकीभरा फोन कॉल रिलायंस फाउंडेशन के हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर एक अज्ञात नंबर से की गई हैं. इनमें मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई है. खबरों की मानें, तो फोन करनेवाला व्यक्ति खुद को नंबर वन आतंकवादी बता रहा था.

वह फोन कॉल पर रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी को देख लेने की धमकी दे रहा था. साथ ही, वह फोन कॉल पर एनआईए, एटीएस, मुंबई पुलिस को गालियां दे रहा था. रिपोर्ट है कि हॉस्पिटल में कुल आठ कॉल किये गए. हालात की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस भी सतर्क हो गई है. इससे पहले भी मनसुख हिरण मामले में इसी तरह की घटना सामने आयी थी.

Also Read: Mukesh Ambani को मिली Z Plus Security का खर्च कौन उठाता है?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version