Mukesh Ambani In Maha Kumbh 2025: मुकेश अंबानी पहुंचे महाकुंभ, परिवार संग संगम में लगाई डुबकी, देखें Video

Mukesh Ambani In Maha Kumbh 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे.

By ArbindKumar Mishra | February 11, 2025 6:15 PM

Mukesh Ambani In Maha Kumbh 2025: मुकेश अंबानी महाकुंभ पहुंचकर अरैल घाट पर अपने परिवार के साथ त्रिवेणी के अरैल घाट में डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी, बड़े बेटे आकाश और बहू श्लोका, छोटे बेटे अनंत और राधिका भी पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई.

हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे मुकेश अंबानी

दुनिया के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ संगम में स्नान करने के लिए हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र पहुंचे. फिर वहां से सुरक्षा व्यवस्था के साथ अरैल घाट पहुंचे और वोट में बैठकर संगम पहुंचे फिर अस्था की डुबकी लगाई.

मुकेश अंबानी ने महाकुंभ में बांटे तोहफे

परमार्थ निकेतन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में अंबानी परिवार का आगमन हुआ जहां कोकिला बेन अंबानी, मुकेश अंबानी, श्लोका अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट अंबानी और पूरे अंबानी परिवार का अभिनंदन किया गया. स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि इस अवसर पर अंबानी परिवार ने परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में नगर निगम के स्वच्छताग्रही भाई-बहनों और नाविकों को अंगवस्त्र, मिठाइयां, फल, स्वच्छता किट और अन्य उपहार दिये. इस अवसर पर अंबानी परिवार ने विश्व शान्ति यज्ञ में आहुतियां दी.

अनिल अंबानी ने भी पत्नी के साथ संगम में लगाई डुबकी

इससे पहले 27 जनवरी को मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे थे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी.

यह भी पढ़ें: Photos: बिहार-यूपी बॉर्डर पर महाजाम, रेलवे स्टेशन भी पूरा पैक, महाकुंभ जाने वालों की देखिए भीड़

वीवीआईपी का जारी है कुंभ स्नान

महाकुंभ में वीवीआईपी का पवित्र स्नान जारी है. अबतक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version