Reliance Succession Plan: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, ईशा को रिटेल तो अनंत के जिम्मे न्यू एनर्जी कारोबार

RIL AGM 2022: रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी द्वारा सोमवार को अपनी पुत्री ईशा का परिचय समूह के खुदरा कारोबार के मुखिया के तौर पर कराये जाने के साथ ही उत्तराधिकार योजना के पुख्ता संकेत मिल गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 11:21 PM

Reliance Succession Plan: रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी द्वारा सोमवार को अपनी पुत्री ईशा का परिचय समूह के खुदरा कारोबार के मुखिया के तौर पर कराये जाने के साथ ही उत्तराधिकार योजना के पुख्ता संकेत मिल गए हैं.

अंबानी इसके पहले अपने बेटे आकाश को समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का चेयरमैन नामित कर चुके हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 45वीं सालाना आमसभा (एजीएम) में अंबानी ने ईशा का परिचय खुदरा कारोबार के अगुवा के तौर पर कराया.

Also Read: RIL AGM 2022: रिलायंस रिटेल इस साल एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी

उन्होंने ईशा को खुदरा कारोबार के बारे में बोलने के लिए बुलाते समय इसका मुखिया बताया. ईशा ने व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन किराना ऑर्डर करने और ऑनलाइन भुगतान करने से संबंधित एक प्रस्तुति भी दी. 65 वर्षीय मुकेश अंबानी की तीन संतानें हैं. ईशा और आकाश दोनों जुड़वां भाई-बहन हैं, जबकि सबसे छोटे अनंत हैं. ईशा की शादी पीरामल समूह के आनंद पीरामल से हुई है.

रिलायंस समूह के मुख्यतः तीन व्यवसाय हैं जो तेल शोधन एवं पेट्रो-रसायन, खुदरा कारोबार और डिजिटल कारोबार (दूरसंचार शामिल) हैं. इनमें से खुदरा और डिजिटल कारोबार पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाइयों के अधीन हैं, वहीं तेल-से-रसायन या ओ2सीकारोबार रिलायंस के तहत आता है. नवीन ऊर्जा कारोबार भी मूल कंपनी का ही हिस्सा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत को तेल एवं ऊर्जा कारोबार का जिम्मा सौंप सकते हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: दिवाली तक 5 शहरों में JIO 5G सर्विस, आकाश-ईशा-अनंत अंबानी को लीडरशिप रोल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version