दुबई का सबसे महंगा घर मुकेश अंबानी ने खरीदा ? यहां 10 बेडरूम के साथ-साथ एक निजी स्पा
वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार पाम जुमेइराह की इस प्रॉपर्टी को इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा गया था. इस डील की जानकारी एक शख्स ने दी है जो डील में शामिल रहा है.
भारत के सबसे सफल उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी को लेकर जो खबर आ रही है उसकी चर्चा लोग जोरों से कर रहे हैं. खबरों की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने दुबई में 80 मिलियन डॉलर में बीच-साइड विला खरीदा है. हालांकि रिपोर्ट्स में उसे मिस्ट्री बायर यानी रहस्यमयी-ख़रीदार बताया जा रहा है. इस संबंध में खबर इकोनॉमिक टाइम्स वेबसाइट पर छापी गयी है. डील से जुड़े दो लोगों के हवाले से यह खबर प्रकाशित की गयी है. बताया जा रहा है कि यह दुबई का अभी तक का सबसे बड़ा आवासीय-सौदा है.
मेंशन में 10 बेडरूम के साथ-साथ एक निजी स्पा
वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार पाम जुमेइराह की इस प्रॉपर्टी को इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा गया था. इस डील की जानकारी एक शख्स ने दी है जो डील में शामिल रहा है. हालांकि ये सारी बातें उसने नाम ना छापने की शर्त पर बतायी है. बीच-साइड (समुद्र-तट) पर मौजूद हवेली के बारे में जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार ये हवेली हाथ के आकार वाले मानव-निर्मित द्वीप समूह के उत्तरी हिस्से में है. इस मेंशन में 10 बेडरूम के साथ-साथ एक निजी स्पा है. यहां इनडोर और आउटडोर पूल है.
कौन होंगे अंबानी के पड़ोसी
स्थानीय मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार मेंशन बिक चुका है लेकिन ये जानकारी नहीं है कि इसका खरीदार कौन है ? अमीर लोगों को दुबई एक लोकप्रिय बाजार लुभा रहा है. इसका एक बड़ी वजह गोल्डेन वीजा तो है ही साथ विदेशियों के घर खरीदने पर प्रतिबंधों में मिलने वाली ढील ने भी दूसरे देशों के लोगों को यहां निवेश करने का अवसर प्रदान किया है. खबरों की मानें तो ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ, और बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान, अंबानी के इस घर के आस पास रहेंगे. यानी ये अंबानी के पड़ोसी होंगे.
Also Read: Mukesh Ambani: बरकरार रहेगी मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश
रिलायंस की ओर से कोई जवाब नहीं मिला
यहां आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं जिनमें अनंत अंबानी सबसे छोटे हैं. मुकेश अंबानी अब धीरे-धीरे अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों के हाथ में सौंपते नजर आ रहे हैं. वेबसाइट ने अपने सूत्रों के हवाले से जो खबर दी है उसके अनुसार, मुकेश अंबानी के तीनों ही बच्चे अपने दूसरे घर के लिए पश्चिमी देशों को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. वेबसाइट ने लिखा है कि उनकी ओर से दुबई की प्रॉपर्टी की खरीद के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन रिलायंस की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.