23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mukesh Ambani का बड़ा धमाका! जियो फाइनेंशियल ने इस ताकतवर फर्म से मिलाया हाथ, उछल गया शेयर का भाव

Mukesh Ambani: पिछले साल अगस्त के महीने में रिलायंस समूह के डीमर्जर के बाद, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का गठन दिया गया था. अब कंपनी ने संपत्ति प्रबंधन एवं ब्रोकिंग व्यवसाय में अपना पैर जमाने के लिए ब्लैकरॉक के साथ हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियों के बीच 50:50 की साझेदारी वाली संयुक्त उद्यम की घोषणा की गयी है.

Mukesh Ambani: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज बाजार में बड़ा धमाका करने वाली है. जल्द ही, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज संपत्ति प्रबंधन एवं ब्रोकिंग व्यवसाय में अपना पैर जमाने के लिए आने वाली है. इसके लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक के साथ हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियों के बीच 50:50 की साझेदारी वाली संयुक्त उद्यम की घोषणा की गयी है. जियो फाइनेंशियल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक धन प्रबंधन कंपनी के निगमन और देश में एक ब्रोकरेज फर्म के गठन के उद्देश्य से कंपनी और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 साझेदारी का संयुक्त उद्यम बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

क्या कहा कंपनी ने?

जियो फाइनेंशियल सर्विस ने कहा कि यह संयुक्त उद्यम ब्लैकरॉक इंक के साथ उसके संबंधों को और मजबूत करेगा. अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म है. इससे पहले, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने डिजिटल-फर्स्ट पेशकश के जरिये देश के परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग को बदलने और भारत में निवेशकों के लिए निवेश समाधानों तक पहुंच बढ़ाने के लिए 26 जुलाई, 2023 को 50:50 साझेदारी वाला संयुक्त उद्यम शुरू करने की घोषणा की थी.

पांच प्रतिशत उछला शेयर का भाव

भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके बाद भी, जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक के हाथ मिलाने से कंपनी के शेयर का भाव, इंट्राडे सेशन के दौरान 5% से ज्यादा के उछाल के साथ 371.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि, दोपहर 2.10 बजे कंपनी के शेयर का भाव 2.68 प्रतिशत यानी 9.50 रुपये की तेजी के साथ 363.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: बड़ी छंटनी करने वाला है टेस्ला, 15 हजार लोगों की जाएगी नौकरी, Elon Musk ने खुद बतायी वजह

ब्लैकरॉक की 5 साल बाद वापसी

ब्लैकरॉक ने करीब पांच वर्ष से भारतीय बाजार से दूरी बना कर रखा था. कंपनी करीब 11 ट्रिलियन की संपत्ति को संभालने का तजुर्बा है. अब कंपनी रिलायंस के साथ मिलकर भारत में काम करेगी. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडयरी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कर दिया था. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में जल्द ट्रेडिंग शुरू होने वाली है. रिलायंस के डीमर्जर के लिए शेयर बाजार में एक अलग प्री ओपनिंग सेशन का आयोजन किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें