Mukesh Ambani in $100 Billion Club: एशिया से सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी ने नया मुकाम हालिस कर लिया है. उन्होंने बड़ी छलांग लगाते हुए, 100 अरब डॉलर क्लब में अपना स्थान बना लिया है. उनके नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी का कारण पिछले तीन दिनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में तुफानी तेजी बताया जा रहा है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, पिछले दिनों में मुकेश अंबानी ने 2.76 बिलियन डॉलर की कमाई की है. इसके कारण उनका नेटवर्थ बढ़कर 102 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. हालांकि, दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट में वो 12 वें स्थान पर बने हुए हैं. रिलायंस के शेयरों में आज भी तेजी का रूख जारी है. दोपहर 11.44 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 0.56 प्रतिशत यानी 15.35 रुपये की तेजी के साथ 2735.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में 2.44 प्रतिशत यानी 6.15 रुपये की तेजी के साथ 257.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
दो दिनों में बाजार मूल्यांकन 93,121.64 करोड़ रुपये बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही. दो दिन में कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ा है. इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 93,121.64 करोड़ रुपये चढ़ गया है. बाजार पूंजीकरण (M-Cap) के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत चढ़कर 2,718.40 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 2.83 प्रतिशत उछलकर 2,724.95 रुपये के अपने 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. एनएसई पर यह 2.48 प्रतिशत चढ़कर 2,716 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. शेयर में दो दिन में 5.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इससे कंपनी के बाजार मूल्यांकन में 93,121.64 करोड़ रुपये जुड़ गए और यह 18,39,183.64 करोड़ रुपये हो गया.
निवेश की घोषणा के बाद चढ़ा बाजार
वाइब्रेंट गुजरात 2024 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस अगले दस वर्षों में महत्वपूर्ण निवेश के साथ गुजरात की विकास गाथा में अग्रणी भूमिका निभाना जारी रखेगा. विशेष रूप से, रिलायंस गुजरात को ग्रीन डेवलपमेंट में वैश्विक नेता बनाने में योगदान देगा. हम 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से गुजरात की आधी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लक्ष्य में मदद करेंगे. इसके लिए हमने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है. कार्यक्रम में उनकी पांच घोषणाओं के बाद, कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.