Loading election data...

Mukesh Ambani के सस्ते शेयर, 50 रुपये से भी कम कीमत में करा रहे बंपर कमाई

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर के भाव काफी कम हैं. मगर निवेशकों की हर साल बंपर कमाई करा रही है. आइये इन कंपनियों के बारे में जानते हैं.

By Madhuresh Narayan | March 11, 2024 10:55 AM
an image

Mukesh Ambani: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी की प्री वेडिंग का भव्य आयोजन गुजरात के जामनगर हुआ. पुरी दुनिया के बड़े उद्योगपति और कलाकार इसमें शामिल हुए. इस आयोजन की भव्यता ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा. हालांकि, इस बीच, शेयर मार्केट में रिलायंस के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 15,391.94 करोड़ रुपये घटकर 20,01,358.50 करोड़ रुपये हो गयी.

Reliance industries.

हालांकि, Mukesh Ambani की कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर के भाव काफी कम हैं. मगर निवेशकों की हर साल बंपर कमाई करा रही है. इन कंपनियों में हर निवेशक लॉग टर्म निवेश करने का प्लान बनाता है. आइये इन कंपनियों के बारे में जानते हैं.

Hathway bhawani cabletel & datacom limited

Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Limited

Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Limited के शेयर में पिछले दिनों तेजी देखने को मिली है. पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर अधिकतम 23.08 रुपये तक गया है. कंपनी ने एक महीने में निवेशकों को 5.62 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले पांच कारोबारी दिनों में कंपनी के स्टॉक ने 0.41 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, एक साल में 16.59 प्रतिशत और पांच साल में 321.70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Hathway cable

हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड

हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड के शेयर आज 0.68 प्रतिशत यानी 0.15 पैसे की तेजी के साथ 22.30 पर कारोबार कर रहा है. पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर अधिकतम 27.95 रुपये के स्तर पर गया है. जबकि, कंपनी के शेयर से निवेशकों ने पिछले छह महीने में करीब 19.98 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त किया है. जबकि, एक साल में निवेशकों ने इससे करीब 52.74 प्रतिशत की कमाई करायी है. समझा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर और अच्छी कमाई करा सकते हैं.

Alok industries

आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड

आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर सुबह 9.07 बजे 4.92 प्रतिशत यानी 1.50 रुपये की तेजी के साथ 32 रुपये पर कारोबार करता दिख रहा है. हालांकि, इससे निवेशकों को पिछले एक महीने में 12 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. जबकि, कंपनी ने एक साल में कंपनी के निवेशकों को झोली भरकर 157 प्रतिशत की कमाई कमाई करायी है.

Tv18 broadcaste

टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड

मुकेश अंबानी के मीडिया वेन्चर टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयर में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर में सुबह 09.07 बजे 1.33 प्रतिशत यानी 0.70 पैसे की तेजी के साथ 53.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले छह महीने में टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयर से निवेशकों ने 10.78 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त किया है. जबकि, एक साल में 74.64 प्रतिशत और पांच साल में कंपनी का रिटर्न 50.14 फीसदी से ज्यादा देखने को मिला है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version