रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹1.5 लाख करोड़ के बॉन्ड कर सकती है बिक्री, जानें क्यों होगी खास

Reliance Industries Bond Sale: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लोकल करेंसी बॉन्ड के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

By Madhuresh Narayan | November 2, 2023 2:36 PM

Reliance Industries Bond Sale: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लोकल करेंसी बॉन्ड के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी अगर ये बॉन्ड लाने में सफल रहती है तो ये तक की सबसे बड़ी बॉन्ड बिक्री होगी. बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 के बाद से कंपनी पहला घरेलू बॉन्ड जारी कर पैसे जुटाने की योजना पर काम कर रही है. बाजार मूल्य के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. इसे एसएंडपी ग्लोबल के भारतीय सहयोगी क्रिसिल रेटिंग्स से स्टर्लिंग क्रेडिट स्कोर प्राप्त है. इसके व्यावसायिक हित पेट्रोकेमिकल रिफाइनिंग से लेकर वायरलेस संचार सेवाओं और उपभोक्ता वस्तुओं तक हैं. यह मौजूदा व्यवसायों, जैसे 5जी सेवाओं, के साथ-साथ हरित ऊर्जा और वित्तीय सेवाओं जैसे नए व्यवसायों में भी तेजी से विस्तार कर रहा है. हालांकि, ब्लूमबर्ग द्वारा संपर्क किए जाने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं दी. बाजार के विशेषज्ञ बताते हैं कि रिलायंस के बॉन्ड में निवेश करना निवेशकों के लिए बड़े फायदे का सौदा हो सकता है. हालांकि, बॉन्ड के आने के बाद उनके अध्यन से पूरी जानकारी मिलेगी.

लोकल करेंसी बॉन्ड क्या होता है

लोकल करेंसी बॉन्ड एक ऐसा वित्तीय उपकरण है जिसे किसी विशिष्ट देश की मुद्रा में जारी किया जाता है और उस देश के विभिन्न वित्तीय निकायों (सरकार, निगम, या निजी कंपनियों) द्वारा जारी किया जाता है. इसे विदेशी निवेशकों को विशेष रूप से अपील करने के उद्देश्य से जारी किया जाता है, क्योंकि उन्हें उस देश के विभिन्न निवेश विकल्पों का एक नया विकल्प प्राप्त होता है. लोकल करेंसी बॉन्ड उस विशिष्ट देश की मुद्रा में नामित होते हैं जिसमें वे जारी होते हैं. उदाहरण के लिए, यदि भारत सरकार ने अपनी मुद्रा, यानी रुपये में बॉन्ड जारी किया है और वे भारतीय निवेशकों के लिए उपलब्ध हैं, तो ये एक लोकल करेंसी बॉन्ड कहलाएंगे. लोकल करेंसी बॉन्ड का विदेशी निवेशकों के लिए लाभ यह होता है कि उन्हें उस देश की मुद्रा में निवेश करने का एक विकल्प प्राप्त होता है, जिससे उन्हें विदेशी मुद्रा के बदले में उस देश की मुद्रा में निवेश करने का अवसर मिलता है.

Also Read: RBI: दो हजार का नोट बदलने की टेंशन खत्म, अब डाक विभाग से मिलेगी ये बड़ी सुविधा

लोकल करेंसी बॉन्ड में निवेश कैसे करते हैं

लोकल करेंसी बॉन्ड में निवेश करने के लिए, सबसे पहले बॉन्ड मार्केट विशिष्ट तकनीकियों और बाजार की जानकारी की आवश्यकता होती है. निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह लें. बॉन्ड मार्केट में विभिन्न प्रकार के बॉन्ड उपलब्ध होते हैं, जैसे सरकारी बॉन्ड, निजी कंपनी के बॉन्ड, और अन्य. इन विभिन्न प्रकार के बॉन्डों के बारे में जानकारी प्राप्त करें. निवेश करने से पहले एक योजना तैयार करें, जिसमें निवेश का उद्देश्य, निवेश राशि, और निवेश की अवधि शामिल हो. आपको निवेश करने के लिए विभिन्न बॉन्ड उपलब्ध हो सकते हैं. आपको अपने योजना और उद्देश्यों के आधार पर विभिन्न विकल्पों का विचार करना होगा. निवेश करने के लिए आपको बॉन्ड खरीदने के लिए वित्तीय सलाहकार या वित्तीय उपकरण प्रदाता की मदद लेनी हो सकती है. बॉन्ड निवेश धीरे-धीरे उनके निवेशकों को लाभ पहुंचाते हैं. इसलिए, आपको निवेश के समय की आवश्यकता रखते हैं तथा धीरे-धीरे विकसित होते हैं. आपको निवेश के प्रगति की निगरानी रखनी चाहिए और आवश्यकता के अनुसार निवेश में बदलाव करने का विचार कर सकते हैं. निवेश करने से पहले, आपको अपने वित्तीय उद्देश्यों और जोखिम उठाने की क्षमता को विचार करना चाहिए और वित्तीय सलाह लेना सुरक्षित रहेगा.

रिलायंस के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज विस्तार की पूरी तैयारी में जूटी हुई है. कंपनी अपने तेल, गैस कारोबार से इतर रिटेल, टेलीकॉम, एनर्जी और फाइनेंस के कारोबार के विस्तार की बड़ी योजना में तेजी से काम कर रही है. इसके साथ ही, अपनी कंपनियों के मुनाफे पर भी पूरा ध्यान दे रही है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को रिलायंस के शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए. यह 2325 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को क्रिसिल रेटिंग्स से AAA क्रेडिट रेटिंग प्राप्त है. यह रेटिंग टाटा मोटर्स लिमिटेड की AA रेटिंग से ज्यादा है. हालांकि, मूडीज और फिच ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को क्रमशः Baa2 और BBB रेटिंग दी है.

Next Article

Exit mobile version