13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio: मुकेश अंबानी की कंपनी के नेट प्रॉफिट में 11.7% ग्रोथ, जियो के 49 करोड़ ग्राहक

Reliance Jio: रिलायंस जियो की पहली तिमाही में प्रति यूनिट औसत रेवेन्यू (एआरपीयू) मार्च की तिमाही के मुकाबले स्थिर रहा और एक साल पहले की पहली तिमाही के मुकाबले 0.7 प्रतिशत बढ़ा. 3 जुलाई 2024 को मोबाइल रिचार्ज टैरिफ में की गई बढ़ोतरी का असर सितंबर तिमाही में ही नजर आएगा.

Reliance Jio: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे बड़े अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स (Reliance Jio Platforms) का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) जून में खत्म हुई वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1) में 11.7 फीसदी वृद्धि दर्ज की है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (FY25 Q1) में रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 5,698 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसके साथ ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) से अब तक 13 करोड़ 5जी के ग्राहकों के साथ कुल ग्राहकों की संख्या 49 करोड़ तक पहुंच गई. सबसे खास बात यह है कि पहली तिमाही में ग्राहक के आधार पर उसके राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन प्रति यूजर औसत राजस्व स्थिर रहा.

चीन के बाहर 5जी का सबसे बड़ा ऑपरेटर बनी Reliance Jio

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से जारी किए गए पहली तिमाही के नतीजों में कहा गया है कि कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 49 करोड़ तक पहुंच गई है. इसमें 13 करोड़ 5जी यूजर्स शामिल हैं. जियो चीन के बाहर 5जी सेवाओं का सबसे बड़ा ऑपरेटर बन गई है.

Reliance Jio के रेवेन्यू में 12.8 फीसदी वृद्धि

रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम और डिजिटल कारोबार का संचालन करने वाली यूनिट रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स का ग्रॉस रेवेन्यू पहली तिमाही में 34,548 करोड़ रुपये रहा. यह एक साल पहले की पहली तिमाही के मुकाबले 12.8 फीसदी अधिक है. पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू राजस्व 29,449 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 12.8 फीसदी अधिक है. जियो प्लेटफॉर्म्स ने कहा कि ऑपरेशनल रेवेन्यू में वृद्धि मुख्य रूप से मोबाइल और घरों में मजबूत ग्राहक वृद्धि के कारण हुई. एबिटा यानी कर-पूर्व आमदनी में 11.6 फीसदी वृद्धि मुख्य रूप से रेवेन्यू ग्रोथ और ऑपरेशनल मजबूती के कारण हुई.

डेटा ट्रैफिक में दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेटर बनी Reliance Jio

कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो की पहली तिमाही में प्रति यूनिट औसत रेवेन्यू (एआरपीयू) मार्च की तिमाही के मुकाबले स्थिर रहा और एक साल पहले की पहली तिमाही के मुकाबले 0.7 प्रतिशत बढ़ा. 3 जुलाई 2024 को मोबाइल रिचार्ज टैरिफ में की गई बढ़ोतरी का असर सितंबर तिमाही में ही नजर आएगा. बेहतर ग्राहक आधार के साथ एआरपीयू 181.7 रुपये रहा. प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 30.3 जीबी प्रति माह यानी प्रतिदिन एक जीबी से अधिक हो गई. जियो ने कहा कि डेटा ट्रैफिक के मामले में यह दुनिया भर में सबसे बड़ा ऑपरेटर बन गया है.

ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई

Reliance Jio की डिजिटल सर्विस की रफ्तार बढ़ी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल सेवा कारोबार ने सकारात्मक वृद्धि रफ्तार को जारी रखते हुए सालाना आधार पर ‘प्रभावशाली’ वित्तीय प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि भारत की 5जी क्षमता का लगभग 85 फीसदी हिस्सा कवर करने वाले जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क यूजर्स को आकर्षित करना जारी रखे हुए है, जबकि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड पेशकश घरों और उद्यमों दोनों में उपभोक्ता आकर्षण में वृद्धि देख रही है. जियो की ओर से पेश किया गया आकर्षक मूल्य प्रस्ताव अधिक भारतीयों को अगली पीढ़ी के डेटा नेटवर्क में बदलाव करने में सक्षम बना रहा है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan: 65 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए 650 करोड़ रुपये, जल्द चेक करें अकाउंट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें