16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले मुकेश अंबानी- मनमोहन सिंह के उदारीकरण का सबको नहीं मिला लाभ, मगर 2047 तक अमेरिका-चीन को टक्कर देगा भारत

साहसी आर्थिक सुधारों की वजह से 1991 में जो हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 266 अरब डॉलर था, आज यह 10 गुना बढ़ चुका है.

नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि 1991 के आर्थिक उदारीकरण का सबको एकसमान लाभ नहीं मिला है, लेकिन 2047 तक देश अमेरिका-चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था को टक्कर देगा. उन्होंने कहा कि समाज के सबसे निचले स्तर पर संपत्ति के सृजन के लिए विकास का ‘भारतीय मॉडल’ जरूरी है. उन्होंने भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि 2047 तक देश अमेरिका और चीन के बराबर पहुंच सकता है.

1991 के मुकाबले 2021 तक जीडीपी में 10 गुना वृद्धि

भारत के आर्थिक उदारीकरण के 30 साल के पूरे होने के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने अंग्रेजी एक अखबार में छपे लेख में कहा है कि साहसी आर्थिक सुधारों की वजह से 1991 में जो हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 266 अरब डॉलर था, आज यह 10 गुना बढ़ चुका है. उन्होंने अपने लेख में कहा कि भारत 1991 में कमी वाली अर्थव्यवस्था था, जो 2021 में आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था में तब्दील हो गया. अब भारत को खुद को 2051 तक टिकाऊ स्तर पर आधिक्य और सभी के लिए समान समृद्धि वाली अर्थव्यवस्था में बदलना है.

उदारीकरण से लाइसेंस-कोटा राज हुआ खत्म

अंबानी ने लिखा है कि भारत ने 1991 में अर्थव्यवस्था की दशा-दिशा बदलने का साहस दिखाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने निजी क्षेत्र को भी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में प्रभावशाली ऊंचाई पर रखा. इससे पिछले चार दशकों में यह स्थान सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र को हासिल था. इससे लाइसेंस और कोटा राज समाप्त हुआ, व्यापार और औद्योगिक नीतियां उदार हुईं तथा तथा कैपिटल मार्केट और वित्तीय क्षेत्र ‘मुक्त’ हो सका.

आबादी बढ़ी मगर गरीबी दर घटी

अंबानी ने कहा कि यह आर्थिक उदारीकरण का ही नतीजा है कि आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सका. हालांकि, इस दौरान आबादी 88 करोड़ से बढ़कर 138 करोड़ हो गई, लेकिन गरीबी की दर आधी रह गई. अंबानी ने कहा कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा हमारी सोच से कहीं अधिक सुधरा है. अब हमारे एक्सप्रेसवे, हवाईअड्डे और बंदरगाह वर्ल्ड क्लास के हैं. कुछ ऐसा ही हमारे उद्योगों और सेवाओं के साथ है.

सपना हुआ टेलीफोन-गैस कनेक्शन के लिए लाइन लगना

उन्होंने लिखा है कि अब यह एक सपने जैसा लगेगा कि लोगों को टेलीफोन या गैस कनेक्शनों के लिए इंतजार करना पड़ता था या फिर कंपनियों को कंप्यूटर खरीदने के लिए सरकार की मंजूरी लेनी होती थी. उन्होंने कहा कि 2047 में हम अपनी आजादी के 100 साल का जश्न मनाएंगे. इससे बड़ा सपना और क्या होगा कि उस समय तक हम भारत को दुनिया के तीन सबसे अमीर देशों में से एक बनाने में सक्षम होंगे.

Also Read: ”1991 के आर्थिक उदारीकरण से क्रोनी कैपिटलिज्म में आयी कमी, मगर पूरी तरह से उबरने में वक्त लगेगा”

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें