नई दिल्ली : एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लक्जरी रियल एस्टेट कारोबार में दिलचस्पी ले रहे हैं. लंदन की ऐतिहासिक लक्जरी प्रॉपर्टी स्टोक पार्क खरीदने के बाद अब उनकी कंपनी न्यूयॉक के लक्जरी होटल मैंडरीन ओरिएंटल (Mandarin Oriental) को खरीदने का मन बना रही है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयॉर्क की यह प्रॉपर्टी भले ही लंदन के स्टोक पार्क की तरह न हो, लेकिन लक्जरी के मामले में बेहद खास है. यह न केवल दुनिया के बेहतरीन होटलों में से एक है, बल्कि हॉलीवुड अभिनेताओं की सबसे पंसदीदा जगह है.
मैंडरीन ओरिएंटल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आयरलैंड के अभिनेता लियाम नीसन और अमेरिकी अभिनेत्री लूसी लियू समेत कई हॉलीवुड सितारों के लिए यह न्यूयॉर्क की यह सबसे पसंदीदा जगह है. यह होटल हडसन नदी के रिवरव्यू के लिए फेमस है. यह होटल एक बहुमंजिला इमारत में है और इसका दायरा 35वें से 54वें फ्लोर तक है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयॉर्क के प्राइम लोकेशन प्रिस्टीन सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्किल के पास मौजूद यह होटल 2003 में बनकर तैयार हुआ. इसमें 248 कमरे और सुइट हैं. यहां ठहरने के लिए आपको हर रोज कम से कम 55 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस होटल का सबसे सस्ता कमरा 745 डॉलर रोजाना के किराये पर मिलता है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, होटल के ओरिएंटल सुइट में एक रात बिताने का किराया 14 हजार डॉलर यानी 10 लाख रुपये से ज्यादा है. होटल के पास इससे भी ज्यादा दो लक्जरी ऑप्शंस हैं. इसके 53वें फ्लोर पर स्थित प्रसेसिडेंशियल सुइट और सुइट 5000 का किराया और ज्यादा है.
Also Read: JIO का सस्ता रीचार्ज देने वाले मुकेश अंबानी देंगे कमाई का मौका, बाजार में आयेगा Reliance Jio IPO
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज यह सौदा करीब 9.81 करोड़ डॉलर (करीब 728 करोड़ रुपये) में करने जा रही है. यह सौदा रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (आरआईआईएचएल) के जरिए होगा. इस अनुषंगी ने होटल को खरीदने के लिए कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) के साथ समझौता किया है, जिसके पास मैंडरिन ओरिएंटल की 73.37 फीसदी हिस्सेदारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.