डोनाल्‍ड ट्रंप और मुकेश अंबानी, कौन है अधिक अमीर ?, जानें दोनों की संपत्ति तुलना

Mukesh Ambani vs Donald Trump: ट्रंप की संपत्ति की तुलना अगर मुकेश अंबानी से की जाए, तो ट्रंप का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो और डिजिटल एसेट्स उन्हें एक प्रभावशाली स्थान पर रखते हैं, लेकिन उनकी संपत्ति अंबानी की तुलना में कहीं पीछे है.

By Abhishek Pandey | January 21, 2025 10:24 AM

Mukesh Ambani vs Donald Trump: डोनाल्‍ड ट्रंप अब अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति बन चुके हैं और फोर्ब्‍स रियल टाइम (20 जनवरी तक) नेटवर्थ के अनुसार 6.7 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी संपत्ति का प्रमुख हिस्सा रियल एस्टेट, मीडिया और डिजिटल एसेट्स से आता है. ट्रंप की प्रमुख संपत्तियां ट्रंप टावर और 1290 एवेन्यू ऑफ द अमेरिकाज जैसी प्रतिष्ठित रियल एस्टेट संपत्तियां हैं. वे ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के भी मालिक हैं, जिसकी हाल ही में शेयर कीमत में उतार-चढ़ाव देखा गया है.

डिजिटल एसेट्स और लाइसेंसिंग से आय

ट्रंप ने डिजिटल एसेट्स से भी अच्छी कमाई की है. 2023 में उन्हें NFT लाइसेंसिंग से 72 लाख डॉलर की आय हुई. इसके अतिरिक्त, ट्रंप अपने नाम का लाइसेंस देकर भी कमाई करते हैं. उदाहरण के लिए, एक बाइबिल का समर्थन करने से उन्होंने 300,000 डॉलर कमाए. इसके अलावा, ट्रंप की किताब “लेटर्स टू ट्रंप” से भी 45 लाख डॉलर की बिक्री हुई.

ट्रंप के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो

ट्रंप की संपत्ति का बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट से आता है. उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो, मैनहट्टन में ट्रंप टावर और मियामी स्थित ट्रंप नेशनल डोरल गोल्फ रिसॉर्ट जैसी प्रमुख संपत्तियां शामिल हैं. ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी और नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) से भी अच्छा लाभ अर्जित किया है, जिससे उनकी संपत्ति में और इजाफा हुआ है.

Mukesh Ambani vs Donald Trump

हालांकि ट्रंप की संपत्ति 6.7 अरब डॉलर है, लेकिन अगर इसे भारत के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी से तुलना करें, तो अंबानी की संपत्ति कहीं अधिक है. मुकेश अंबानी, जो रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के अध्यक्ष हैं, 98.1 अरब डॉलर के मालिक हैं. इस हिसाब से ट्रंप की संपत्ति अंबानी की संपत्ति के मुकाबले काफी कम है.

ट्रंप की अन्य आय के स्रोत

ट्रंप के पास रियल एस्टेट और मीडिया के अलावा भी कई अन्य आय के स्रोत हैं. उनके लाइसेंसिंग समझौतों में बाइबिल का समर्थन करना और “द अपरेंटिस” और “द आर्ट ऑफ द डील” जैसी किताबों से रॉयल्टी शामिल हैं. इसके अलावा, ट्रंप की डिजिटल एसेट्स और वर्चुअल संपत्तियों से भी काफी आय हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन

अमेरिकी राष्ट्रपति का वार्षिक वेतन 4,00,000 डॉलर निर्धारित है, जो 2001 से अपरिवर्तित है. हालांकि, यह राशि काफी है, लेकिन यह अन्य वैश्विक नेताओं की आय से कम है. उदाहरण के लिए सिंगापुर के प्रधानमंत्री का वार्षिक वेतन लगभग 16 लाख डॉलर है और हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का वेतन लगभग 695,000 डॉलर है.

Also Read : Jio Coin से करोड़पति बनने का शानदार तरीका, जानें पूरी जानकारी और निवेश के लाभ 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version