15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत छोड़ अब लंदन में रहेंगे मुकेश अंबानी, बकिंघम शायर में 300 एकड़ जमीन पर बनकर तैयार हो गया नया मकान!

महामारी में लॉकडाउन के दौरान इस परिवार को दूसरे घर की जरूरत महसूस हुई. हालांकि, मुकेश अंबानी के पास मुंबई स्थित अल्टामाउंट रोड पर करीब 4,00,000 वर्ग फुट पर एंटीलिया नामक आलीशान मकान है, जिसमें अभी हाल ही में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा भी स्थापित की गई है.

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे बड़े अमीर हस्तियों में शुमार मुकेश अंबानी अब भारत छोड़ लंदन में रहने वाले हैं. अंग्रेजी के अखबार मिड-डे की वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भविष्य में मुकेश अंबानी उनका परिवार मुंबई और लंदन दोनों जगहों पर बारी-बारी से रहेगा. उम्मीद यह भी जाहिर की जा रही है कि मुकेश अंबानी बकिंघम शायर में स्टोक पार्क के पास तकरीबन 300 एकड़ जमीन पर आलीशान घर बनाएंगे. इस साल की शुरुआत में करीब 592 करोड़ रुपये में इस जमीन की खरीदारी की गई थी.

सूत्रों के हवाले से मिड-डे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि महामारी में लॉकडाउन के दौरान इस परिवार को दूसरे घर की जरूरत महसूस हुई. हालांकि, मुकेश अंबानी के पास मुंबई स्थित अल्टामाउंट रोड पर करीब 4,00,000 वर्ग फुट पर एंटीलिया नामक आलीशान मकान है, जिसमें अभी हाल ही में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा भी स्थापित की गई है. लॉकडाउन के दौरान मुकेश अंबानी का पूरा परिवार गुजरात के जामनगर में भी समय बिताया है, जहां पर दुनिया की सबसे बड़ी उनकी रिफाइनरी भी है.

एक सूत्र ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एक खुली जगह पर घर बनाना चाहते थे, न कि मुंबई की तरह एक टावरनुमा मकान. इसलिए पिछले साल ही नए आशियाने की तलाश शुरू कर दी गई. इस साल की शुरुआत में लंदन के बकिंघम शायर में स्टोक पार्क स्थित कंट्री क्लब के पास 300 एकड़ पर जमीन का सौदा किया गया और अगस्त में इस पर मकान का निर्माण भी शुरू कर दिया गया, जो अब बनकर तैयार हो गया.

Also Read: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने किया REC सोलर होल्डिंग्स का अधिग्रहण, 771 मिलियन यूएस डॉलर में हुआ सौदा

सूत्र ने बताया कि आम तौर पर भारत के लोग अपने घर पर दिवाली के त्योहार मनाते हैं, लेकिन मुकेश अंबानी का परिवार इस साल की दिवाली लंदन स्थित नए घर पर मनाया. उन्होंने बताया कि अगले साल के अप्रैल महीने तक उनका परिवार लंदन में शिफ्ट कर सकता है. हालांकि, लंदन में शिफ्ट किए जाने को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पिछले दो-ढाई महीने से मुकेश अंबानी का परिवार मुंबई से बाहर है. इसीलिए इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें