Mukka Proteins IPO: आज बाजार में खुल गया जबरदस्त कमाई कराने वाला आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जानें ये जरूरी बात
Mukka Proteins IPO: मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड मुख्य रुप से एक्वा फीड (मछली और झींगा के लिए), पोल्ट्री फीड (ब्रायलर और लेयर के लिए) और पालतू जानवर का भोजन बनाने का काम करती है.
Mukka Proteins IPO: भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह भी आईपीओ की धूम देखने को मिल रही है. इस सप्ताह कई आईपीओ निवेशकों के सामने आए हैं. समझा जा रहा है कि इसमें मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड (Mukka Proteins Limited) का आईपीओ निवेशकों की अच्छी कमाई करा सकता है. आज से ये आईपीओ निवेशकों के बोली लगाने के लिए खुल गया है. कंपनी की कोशिश बाजार से 224 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 26-28 रुपये तय किया है. आईपीओ में चार मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी के शेयरों पर ग्रे मार्केट में 15 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है. जो इसके 53.57 प्रतिशत तेजी पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. बता दें कि कंपनी के द्वारा मुख्य रुप से एक्वा फीड (मछली और झींगा के लिए), पोल्ट्री फीड (ब्रायलर और लेयर के लिए) और पालतू जानवर का भोजन (कुत्ते और बिल्ली का भोजन) बनाने का काम करती है.
Read Also: जीपीटी हेल्थकेयर की बेहतर लिस्टिंग, निवेशकों की पहले दिन हुई 15% कमाई
कितना करना होगा निवेश
Mukka Proteins IPO में निवेशक कम से कम 535 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. खुदरा निवेशकों को इसके लिए कम से कम 13,910 रुपये [535 (लॉट आकार) x 26 (निचला मूल्य बैंड)] निवेश करना होगा. प्राइस बैंड के अपर लिमिट पर बोली राशि बढ़कर 14,980 रुपये हो जाएगी.
क्या करती है कंपनी
Mukka Proteins की स्थापना मार्च 2003 में हुई थी. मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड मछली प्रोटीन उत्पादों के निर्माण में माहिर है. मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड 10 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है. इसके निर्यात बाजार में कुछ देश जैसे बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान, वियतनाम आदि शामिल हैं.
कैसा कंपनी का वित्तीय प्रोफाइल
मार्च 2022 (FY22) को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 25.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया, जो पिछले वर्ष के 11.01 करोड़ रुपये ज्यादा था. इसी अवधि के दौरान, परिचालन से राजस्व में वृद्धि देखी गई, जो 603.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 770.5 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2023 (FY23) को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में, कंपनी ने 756.4 करोड़ रुपये के राजस्व पर 25.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.