11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mulayam Singh Yadav Net Worth: अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गये मुलायम सिंह यादव

Mulayam Singh Yadav Death Net Worth: समाजवादी पार्टी के संस्थापक-संरक्षकऔर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम सिंह अपने पीछे एक बड़ी राजनीतिक विरासत के साथ करोड़ों रुपये की संपत्ति भी छोड़ गये हैं.

Mulayam Singh Yadav Death Net Worth 2022: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का 10 अक्तूबर दिन बुधवार को निधन हो गया. वह यूरीन इंफेक्शन, ब्लड प्रेशर और सांस लेने में समस्या के चलते पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी. सपा संरक्षक मुलायम सिंह अपने पीछे एक बड़ी राजनीतिक विरासत के साथ लगभग 16.50 करोड़ रुपये की संपत्ति भी छोड़ गये हैं.

इटावा, मैनपुरी में पैतृक आवास

मुलायम सिंह यादव पहले तो अपनी राजनीति और पिछले दिनों अपने पारिवारिक मामलों को लेकर सुर्खियों में रहे. राजनीति में उनकी भूमिका दमदार रही. यूपी के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री के पद पर रह चुके मुलायम सिंह ने अंतिम बार साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. मुलायम सिंह इटावा के सैफई गांव के रहनेवाले हैं. इटावा, मैनपुरी में उनका पैतृक आवास है.

Also Read: Mulayam Singh Yadav: ‘लोकतंत्र के प्रमुख सैनिक थे मुलायम सिंह यादव’, PM मोदी ने ट्वीट कर साझा की यादें
मुलायम सिंह की कमाई का जरिया क्या था?

साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिये गए हलफनामे में मुलायम सिंह यादव ने अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मुलायम सिंह की कमाई का जरिया कृषि और लोकसभा से मिलनेवाला वेतन था. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जारी हलफनामे के मुताबिक, तब उनके बैंक खाते में 56 लाख रुपये जमा थे और लगभग 16 लाख रुपये की नगदी साथ थी. रिपोर्ट के अनुसार, मुलायम सिंह के पास सात करोड़ रुपये से अधिक की कृषि भूमि है. साथ ही, 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की गैर कृषि भूमि है.

बेटे से लिया था दो करोड़ का कर्ज

2019 के लोकसभा चुनाव के समय पर जमा किये गए हलफनामे में दर्ज करायी गई जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव के पास खुद की कोई कार मौजूद नहीं थी. करोड़ों की संपत्ति मौजूद होने के बावजूद भी उनके ऊपर 2,13,80,000 रुपये का कर्ज था और यह कर्ज उन्होंने अपने बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें