17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉर्मल वियर बनाने वाली कंपनी के शेयर ने लगाई 6,431% की छलांग, लॉन्ग टर्म तगड़ा फायदा

Multibagger Penny Stock: लोरेंजिनी अपैरल्स लिमिटेड (Lorenzini Apparels) भारत में रेडीमेड कपड़ों का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करती है. यह मोंटेइल ब्रांड नाम के तहत पुरुषों और महिलाओं के लिए फॉर्मल, सेमी-फॉर्मल और कैज़ुअल वियर बनाती है.

Multibagger Penny Stock: शेयरों में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स में लॉरेंजिनी अपैरल्स (Lorenzini Apparels) के शेयर ने लॉन्ग टर्म शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले चार साल में इस कंपनी के मल्टीबैगर पेनी शेयर (Multibagger Penny Stock) ने कीमत के मामले में 6,431 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की है. इस कंपनी के शेयर की जुलाई 2020 में कीमत 0.38 थी, जो अब बढ़कर 24.82 हो गई. पिछले तीन साल में इस शेयर के प्रदर्शन को देखें, तो इसने 5,415 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मुनाफेदार प्रदर्शन किया है. जुलाई 2021 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 0.45 रुपये थी.

तीन महीनों में लॉरेंजिनी अपैरल्स के Stock ने किया जोरदार प्रदर्शन

द मिंट के अनुसार, ब्रोकरेज हाउसेज इस शेयर (Stock) के हाल के दिनों के प्रदर्शन ने लोरेंजिनी अपैरल्स के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को मजबूत किया है, जिसमें पिछले वर्ष 91 प्रतिशत की वृद्धि और 2024 में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हुई है. इस साल के 7 महीनों में से सिर्फ 3 महीनों में बढ़त के बावजूद शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है. जुलाई में इस कंपनी के शेयर ने 11 प्रतिशत से अधिक की मजबूती हासिल की है. इन तीन महीनों के प्रदर्शन ने लगातार 4 महीनों की गिरावट को रोक दिया. जून में शेयर में 8 प्रतिशत, मई में 2 प्रतिशत, अप्रैल में 7 प्रतिशत और मार्च में 10.4 प्रतिशत की गिरावट आई. इससे पहले, जनवरी में 63 प्रतिशत की एक और बड़ी उछाल के बाद फरवरी में 19 प्रतिशत की महत्वपूर्ण तेजी दर्ज की गई थी.

23 फरवरी को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था Stock

लोरेंजिनी अपैरल्स का शेयर (Lorenzini Apparels Stock) हालांकि फिलहाल 23 फरवरी, 2024 वाले अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 33.02 रुपये से 25 प्रतिशत दूर है. इस बीच, 17 जुलाई, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 11.09 रुपये से 124 प्रतिशत की उछाल आई है.

लोरेंजिनी अपैरल्स का काम क्या है?

लोरेंजिनी अपैरल्स लिमिटेड भारत में रेडीमेड कपड़ों का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करती है. यह मोंटेइल ब्रांड नाम के तहत पुरुषों और महिलाओं के लिए फॉर्मल, सेमी-फॉर्मल और कैज़ुअल वियर बनाती है. कंपनी खुदरा दुकानों और ई-कॉमर्स चैनलों के माध्यम से ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी भी करती है. लोरेंजिनी अपैरल्स लिमिटेड की स्थापना 2007 में हुई थी और इसका मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में है.

ये भी पढ़ें: रूसी सेना से रिटायर किए जाएंगे भारतीय, 50 सैनिकों की होगी स्वदेश वापसी

लोरेंजिनी अपैरल्स की कितनी आमदनी है?

वित्तीय वर्ष 2023-24 की मार्च में समाप्त हुई चौथी तिमाही में लोरेंजिनी अपैरल्स ने 27.37 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित की, जो पिछले साल के 7.17 लाख रुपये से कमाई से करीब 282 प्रतिशत बढ़कर कई गुना हो गया. हालांकि, दिसंबर 2023 समाप्त हुई तीसरी तिमाही में कंपनी ने 52 लाख रुपये का घाटा हुआ. इस तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 554.6 लाख रहा, जो एक साल पहले 263 लाख रुपये और दिसंबर तिमाही में 277.6 लाख रुपये से अधिक है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी को 324 लाख रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ, जो वित्त वर्ष 23 में 455 लाख रुपये के शुद्ध लाभ से काफी कम है.

ये भी पढ़ें: बर्खास्त कर्मचारी से ज्वाइनिंग बोनस नहीं वसूलेगी Paytm, श्रम मंत्रालय से लगी फटकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें