Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर पावर स्टॉक को मिला बड़ा ऑर्डर, कम वक्त में निवेशकों को दिया 465% का रिटर्न

Multibagger Stock: केपीआई ग्रीन एनर्जी दोहपर 12.07 बजे 1.85 प्रतिशत यानी 31.40 रुपये की तेजी के साथ 1,727.45 पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने निवेशकों को पिछले एक महीने में औसत 14.20 प्रतिशत और छह महीने में बंपर 207.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

By Madhuresh Narayan | March 7, 2024 12:38 PM

Multibagger Stock: भारतीय शेयर बाजार में दोपहर 12 बजे तक उठापटक का दौर देखने को मिल रहा है. इस बीच में एक मल्टीबैगर पावर स्टॉक में दो प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को 9.40 MW का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसकी जानकारी शेयर मार्केट को मिलने के बाद दोहपर 12.07 बजे कंपनी का स्टॉक 1.85 प्रतिशत यानी 31.40 रुपये की तेजी के साथ 1,727.45 पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने निवेशकों को पिछले एक महीने में औसत 14.20 प्रतिशत और छह महीने में बंपर 207.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, सालाना आधार पर कंपनी ने निवेशकों को 465 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. एक साल पहले आठ मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 305.40 रुपये थी.

Read Also: केवल 25 हजार की सैलरी से भी बन सकते हैं करोड़पति, समझें निवेश का पूरा गणित

Kpi green energy ltd. Share price

क्या मिला है कंपनी को प्रोजेक्ट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को 9.40 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. इसमें 5 मेगावाट कैपेसिटी का डेवलपमेंट केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और 4.40 MW कैपेसिटी का डेवलपमेंट सब्सिडियरी कंपनी KPIG Energia प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा. दोनों कंपनियों को साल 2024-25 तक काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली एक अग्रणी कंपनी है. गुजरात में स्थित इस कंपनी की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. कंपनी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर को सर्विस देने का काम करती है. इसके अलावा, रिन्यूएबल पावर प्लांट को डेवलप, बिल्ड, ओन और ऑपरेट करने का भी काम करती है.

शेयर मार्केट में क्या है कंपनी का प्रोफाइल

कंपनी ने निवेशकों को लंबे समय में अच्छा रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले पांच कारोबारी दिनों में निवेशकों को 5.44 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 10.42 हजार करोड़ बताया जाता है. पिछले 52 सप्ताह में कंपनी के स्टॉक की कीमत 1890 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर गया है. जबकि, 260 रुपये तक अधिकतम नीचे गिरा है. पिछले पांच सालों के दौरान कंपनी ने निवेशकों को 875.17 प्रतिशत यानी 1543 रुपये का रिटर्न दिया है.
(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version