Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार की स्थिति सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सुस्त है. सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 73,967.43 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 14.65 अंक गिरकर 22,447.35 पर कारोबार कर रहा है. इस बीच सार्वजनित क्षेत्र की पावर कंपनी एनटीपीसी के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का स्टॉक 0.50 प्रतिशत यानी 1.70 रुपये की तेजी के साथ 344.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले, आज शेयर 343 रुपये पर खुला था. जो कारोबार के दौरान 9.20 बजे 345.60 रुपये पर पहुंच गया था. इससे पहले, सोमवार को कंपनी का स्टॉक हरे के निशान के साथ 342.25 रुपये पर बंद हुआ था.
क्यों स्टॉक में दिख रही तेजी
मार्केट को मिली सूचना के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 3,445 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हासिल की हैं. कंपनी ने जितनी निविदाओं में बोली लगायी, उसमें से रिकॉर्ड 58 प्रतिशत में सफलता हासिल की. कंपनी जब से बोली लगा रही है, यह सर्वाधिक है. फिलहाल, एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 3,500 मेगावाट है. इसके अलावा 20,000 मेगावाट से अधिक क्षमता की परियोजनाएं पाइपलाइन में है. बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली एनटीपीसी लि. की कुल स्थापित क्षमता 76,000 मेगावाट है.
Also Read: वरिष्ठ नागरिकों के टिकट पर छूट खत्म कर रेलवे ने की 5800 करोड़ की कमाई, जानें कैसे मिली जानकारी
क्या स्टॉक का हाल
एनटीपीसी के स्टॉक ने पिछले पांच दिनों में निवेशकों को करीब 5.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, पिछले एक महीने की बात करें तो निवेशकों के हाथ 3.02 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न हाथ लगा है. दूसरी तरफ, छहमाही आधार पर कंपनी के स्टॉक से निवेशकों को 42.27 प्रतिशत का रिटर्न हासिल हुआ है और सालाना आधार पर 93 प्रतिशत का लाभ हुआ है. एक साल पहले तीन अप्रैल 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 177.80 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.