Multibagger Stock: 54 पैसे के इस शेयर ने दिया बंपर रिटर्न, सवा साल में एक लाख बन गये 1.17 करोड़ रुपये

Multibagger Stock: शेयर बाजार के निवेशकों को जबर्दस्त मुनाफा दे रहा है 54 पैसे का यह मल्टीबैगर स्टॉक. इस स्टॉक के बारे में जानकर, सोच-समझकर आप भी निवेश कर मोटी कमाई कर सकते हैं. जानें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 6:26 PM
an image

Multibagger Stock: पैसे कमाने के लिए बहुत बड़ा बिजनेस शुरू करने या मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने की जरूरत नहीं है. अगर आप थोड़ा-सा रिसर्च करके बेहतर स्टॉक में निवेश करेंगे, तो जल्दी ही मालामाल हो जायेंगे. यह कहने की बात नहीं है. बहुत से स्टॉक ने हजार को लाख और लाख को करोड़ रुपये बनाया है.

कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार (Share Market News) ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे. बावजूद इसके बाजार ने निवेशकों को कमाई करने का बेहतरीन मौका दिया है. खासकर पेनी स्टॉक्स निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुए हैं. इसने निवेशकों को जबर्दस्त मुनाफा कराया गया है. कई पेनी स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Earn Money From Multibagger Stock 2021) दिया है.

सिम्प्लेक्स पेपर्स (Simplex Papers) 2021 का ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है, जिसने निवेशकों को बेंचमार्क इंडेक्स से बहुत ज्यादा रिटर्न दिया है. डेढ़ साल में इसके शेयर की कीमत 117 गुणा बढ़ गयी है. जी हां. 31 जुलाई 2020 को सिम्प्लेक्स पेपर्स का एक शेयर 54 पैसे का था, जो अब बढ़कर 63.20 रुपये का हो चुका है. यानी 11,700 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है. वह भी डेढ़ साल से कम समय (16 महीने) में.

Also Read: Multibagger Stock: सिर्फ 6 महीने में इस शेयर ने 1 लाख रुपये को बना दिया 32.5 लाख

एक महीना में शेयर की कीमतों में 170 फीसदी तेजी आयी है. एक महीना पहले स्टॉक मार्केट में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 23.40 रुपये थी, जो अब बढ़कर 63.20 रुपये हो चुकी है. Simplex Papers के शेयर प्राइस की हिस्ट्री देखेंगे, तो पायेंगे कि मात्र 5 दिन में शेयर में 21.50 फीसदी की तेजी आयी है. यानी शेयर ने 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया.

इस शेयर ने इन पांच कारोबारी सत्रों में 5 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया. बता दें कि 6 महीने पहले इस स्टॉक की कीमत 2.87 रुपये थी, जो अब 63.20 रुपये हो गयी है. यानी 6 महीने में शेयर ने करीब 2100 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले इस शेयर की कीमत मात्र 84 रुपये थी. इसी तरह पिछले 1 साल में Simplex Papers का स्टॉक 0.84 रुपये से बढ़कर 63.20 रुपये तक पहुंच गया है.

18 महीने में निफ्टी से भी ज्यादा रिटर्न

सिम्प्लेक्स पेपर्स के इस पेनी स्टॉक ने पिछले 18 महीने में निफ्टी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. निफ्टी ने पिछले डेढ़ साल यानी 18 महीने में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. लेकिन, इस पेनी स्टॉक ने 10,500 फीसदी का रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट बता रहे हैं कि एक साल पहले किसी ने 54 पैसे के इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो आज उस एक लाख का मूल्य 1.17 करोड़ रुपये यानी 1 करोड़ 17 लाख रुपये हो गये होंगे.

एक लाख रुपये पर एक सप्ताह में 21 हजार का रिटर्न

सिम्प्लेक्स पेपर्स (Simplex Papers) ने एक सप्ताह में 1 लाख रुपये को 1.21 लाख रुपये बना दिया है. यानी एक सप्ताह में 21 फीसदी का रिटर्न दिया. इसी तरह अगर एक महीना पहले किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी पूंजी बढ़कर 2.70 लाख रुपये हो गयी. 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख रुपये को 22 लाख रुपये बना दिये.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version