Multibagger Stocks: भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड (BHEL) को गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी पावर से चार हजार करोड़ रुपये का बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 1,600 मेगावाट के रायगढ़ चरण- 2 ताप-विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए अदाणी पावर लिमिटेड से 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ चरण-2 में अति-महत्वपूर्ण तकनीक पर आधारित दो गुणा 800 मेगावाट की परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति, निर्माण और परिचालन के पर्यवेक्षण के लिए 27 मार्च, 2024 को ऑर्डर मिला है. समझा जा रहा है कि इ्स सूचना के बाद कंपनी के स्टॉक में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी. इससे पहले बुधवार को कंपनी का शेयर 1.54 प्रतिशत यानी 3.70 रुपये की तेजी के साथ 243.50 रुपये पर बंद हुआ था.
बीएचईएल ने दिया 247.36 प्रतिशत का रिटर्न
बीएचईएल शेयर बाजार का एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों करीब 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, एक महीने में 8.37 प्रतिशत और छहमाही आधार पर 92.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, सालाना आधार पर देखा जाए तो कंपनी ने निवेशकों को झोली भरकर 247.36 प्रतिशत का बंपर रिटर्न मिला है. एक साल पहले 28 मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 70.10 रुपये था. हालांकि, पांच सालों के आधार पर कंपनी के स्टॉक ने 224.88 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. कोरोना काल में कंपनी के स्टॉक की कीमत 20.65 रुपये तक पहुंच गया था. कंपनी मार्केट कैप अभी 84.65 हजार करोड़ रुपये है.
Also Read: न रिफंड अटकने की टेंशन, न जुर्माने का डर, इनकम टैक्स भरने से पहले गांठ बांध लें ये पांच बात
अदाणी पावर का है मेगा प्लान
ग्रीन एनर्जी को लेकर अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन एनर्जी अपने मेगा प्लान पर काम कर रहे हैं. बुधवार को अदाणी ग्रीन के तरफ से शेयर बाजार को दी गयी जानकारी के अनुसार, कंपनी ने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू कर दिया. बयान के अनुसार, संयंत्र का भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई), अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है. इस संयंत्र की सफल शुरुआती के साथ एजीईएल का परिचालन सौर खंड बढ़कर 6,243 मेगावाट हो गया है. कुल परिचालन नवीकरणीय उत्पादन क्षमता 9,784 मेगावाट हो गई है, जो भारत में सबसे अधिक है. राजस्थान में 180 मेगावाट का सौर संयंत्र सालाना करीब 54 करोड़ बिजली यूनिट का उत्पादन करेगा, 1.1 लाख से अधिक मकानों को बिजली देगा और करीब 3.9 लाख टन सीओ2 उत्सर्जन को कम करेगा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.