Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार तीन दिनों की लंबी छुट्टी के बाद आज खुल रहा है. ऐसे में कई स्टॉक के बेहतर परफॉर्म करने की संभावना है. इसी में, एक सरकारी कंपनी भी शामिल होने वाली है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने निवेशकों को पहले से बेहतरीन रिटर्न दिया है. अब बताया जा रहा है कि कंपनी ने एनटीपीसी से 9,500 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर प्राप्त दिया गया है. ऐसे में समझा जा रहा है कि कंपनी के स्टॉक में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी देखने को मिल सकती है. वर्तमान में कंपनी के पास 1,14,425 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है. भेल इंडिया में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का भी 9.62 प्रतिशत हिस्सा है. कंपनी का मार्केट कैप 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक बताया जाता है.
Read Also: इंडिगो की 5% से ज्यादा शेयर बेचेंगे राकेश गंगवाल! जानें कितने में पैसे जुटाने की है तैयारी
भेल से एनटीपीसी को क्या मिला है काम
BHEL को यूपी के सोनभद्र जिले में सिंगरौली के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तीसरे चरण की स्थापना के लिए एनटीपीसी से 9500 करोड़ रुपये का काम मिला है. इसके तहत भेल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट को हैंडल करेगी. बेहतर बात ये है कि निर्माण, कमीशनिंग और सिविल वर्क्स के साथ-साथ बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर जैसे मशीन भी कंपनी के द्वारा उपलब्ध काराया जाएगा. इसी तरह का एक वर्क ऑर्डर भेल को पिछले महीने हरियाणा पावर जेनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की तरफ से मिला था. इसके तहत, भेल को दीन बंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट (DCRTPP) में 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल एक्सपेंशन यूनिट बनाना है. रिपोर्ट के अनुसार, ये वर्क ऑर्डर करीब 5,500 करोड़ रुपये का है.
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले गुरुवार को भेल के स्टॉक में मामूली 0.82 प्रतिशत यानी 2.10 रुपये की तेजी देखने को मिली थी. कंपनी का शेयर 257.30 पर बंद हुआ था. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 18.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में 83.98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में 246.53 प्रतिशत और पांच सालों में 279.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले 52 सप्ताह में कंपनी का स्टॉक 275.85 रुपये के अधिकतम रिकॉर्ड पर गया है. जबकि, न्यूनतम 67.60 रुपये तक टूटा है. एक साल पहले 13 मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 74.25 रुपये थी.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)