Loading election data...

Multibagger Stocks: 541% का रिटर्न देने वाले कंपनी को मिला रेलवे से करोड़ों का प्रोजेक्ट, आज बाजार में दिखेगा धमाल

Multibagger Stocks: जुपिटर वैगन्स लि. को मालगाड़ियों के 2,237 डिब्बों के निर्माण और आपूर्ति के लिए रेलवे से 957 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये मालगाड़ी के डिब्बे विशेष रूप से कोयला और लौह अयस्क जैसे थोक माल के परिवहन के लिए डिजाइन किये गये हैं.

By Madhuresh Narayan | March 13, 2024 8:24 AM
an image

Multibagger Stocks: पिछले छह महीने से सुस्त पड़े एक कंपनी के स्टॉक जिसने सालाना आधार पर निवेशकों को 249.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, उसमें आज बड़ा एक्शन दिखने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि परिवहन से जुड़े समाधान उपलब्ध कराने वाली जुपिटर वैगन्स लि. को मालगाड़ियों के 2,237 डिब्बों के निर्माण और आपूर्ति के लिए 957 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये मालगाड़ी के डिब्बे (बीओएसएम वैगन) विशेष रूप से कोयला और लौह अयस्क जैसे थोक माल के परिवहन के लिए डिजाइन किये गये हैं. इस अनुबंध ने कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूत किया. कंपनी के पास ऑर्डर 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के हैं. जुपिटर वैगन्स का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 82 प्रतिशत बढ़कर 81.46 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 44.59 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 895 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 879 करोड़ रुपये थी.

Read Also: दो रुपये से कम के शेयर पर आया निवेशकों का दिल, केनरा बैंक सहित 5 PSU लगाए पैसे

Multibagger stocks: 541% का रिटर्न देने वाले कंपनी को मिला रेलवे से करोड़ों का प्रोजेक्ट, आज बाजार में दिखेगा धमाल 2

कैसी है स्टॉक की चाल

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन कंपनी के स्टॉक में 6.27 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर का भाव 6.27 प्रतिशत यानी 22.75 रुपये टूटकर 340.25 रुपये पर था. वहीं, एक महीने में निवेशकों को स्टॉक से 1.78 प्रतिशत का निगेटिव ग्रोथ प्राप्त हुआ है. जबकि, छह महीने में कंपनी ने निवेशको को 0.84 प्रतिशत का बेहद मामूली रिटर्न दिया है. हालांकि, सालाना आधार की बात करें तो निवेशकों का मुनाफा अभी भी 249.51 प्रतिशत है. एक साल पहले 13 मार्च 2023 को स्टॉक की कीमत 97.35 रुपये थी. जबकि, इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत अधिकतम 434 रुपये तक और न्यूनतम 85.20 रुपये तक गया है. वहीं, जुलाई 2022 से अभी तक यानी महज दो सालों में कंपनी ने निवेशकों को 541 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है.

क्या करती है कंपनी

जुपिटर वैगन्स लि. की स्थापना साल 1979 में कोलकाता में हुई थी. कंपनी रेलवे माल वैगन, यात्री कोच, वैगन घटकों, कास्ट मैंगनीज स्टील क्रॉसिंग और कास्टिंग का एक भारतीय निजी निर्माता है जिसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है. कंपनी भारतीय रेलवे और कई अन्य निजी कंपनियों के लिए कोच बनाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version