Multibagger Stocks: इन Penny Stocks ने निवेशकों को बनाया लखपति, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये स्टॉक
Multibagger Stocks: हेमंग रिसोर्सेस, कैसर कॉर्पोरेशन, गैलॉप्स इंटरप्राइजेज लिमिटेड, एलायंस इंटेग्रेटेड मेटालिक्स लिमिटेड, बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड कई ऐसे मल्टीबैगर शेयर हैं जिनपर निवेश कर निवेशक चांदी काट रहे हैं. ये ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स है जिनका इस साल परफॉर्मेस काफी बेहतर रहा है.
Multibagger Stock: अगर आप शेयर बाजार में निवेश के इच्छुक हैं, लेकिन आपके पास पूंजी कम है या अधिक पैसा लगाने से डर रहे हैं तो आप मल्टीबैगर स्टॉक पर भी निवेश कर सकते हैं. कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं जो सैकड़ों गुणा ज्यादा रिटर्न देते हैं. आज हम कुछ ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं जिनका परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है.
Ace Equity के आंकड़ों के अनुसार, इस साल करीब 30 पेनी शेयरों बेहतरीन रिटर्न दिया है. इन शेयरों के कई ऐसे शेयर है जिन्होंने काफी बढ़िया रिटर्न दिया है. कई शेयरों ने तो 6 सौ फीसदी से ज्यादा का लाभ दिया है. जिन लोगों ने इन शेयरों में निवेश किया था उन्होंने बंपर मुनाफा कमाया.
इन शेयरों ने दिया बढ़िया रिटर्न: पेनी स्टॉक्स(Penny Stocks) जिन्होंने इस साल बेहतर परफॉर्मेंस दिया उनमें हेमंग रिसोर्सेस, कैसर कॉर्पोरेशन, गैलॉप्स इंटरप्राइजेज लिमिटेड इन शेयरों के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली है. बात करें इन मल्टीबैगर स्टॉक की तो इनमें निवेश करने वाले निवेशकों ने जमकर मुनाफा बटोरा.
हेमंग रिसोर्सेज (Hemang Resources): मेटल मर्चेंट फर्म हेमंग रिसोर्सेज के शेयर वाईटीडी (YTD) में 3.12 रुपये से बढ़कर अभी 52.10 रुपये तक पहुंच गए हैं. इस दौरान इस शेयर ने 1,416 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कैसर कॉर्पोरेशन (Kaiser Corporation): इसी तरह, प्रिंटिंग सॉल्यूशन की कंपनी कैसर कॉर्पोरेशन (Kaiser Corporation) के शेयर ने अब तक करीब 2,756 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस की शुरुआत में इस शेयर का प्राइस करीब 3 रुपये के आस-पास था, जो आज बढ़कर 83.20 रुपये हो गया है.
गैलॉप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Gallops Enterprise) : गैलॉप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Gallops Enterprise) के शेयर के भाव में भी जोरदार इजाफा हुआ है. इसी साल जनवरी से लेकर अभी तक में इस शेयर ने 1094 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल के शुरुआत में इस शेयर का प्राइस करीब 5 रुपये के आस-पास था, जो आज बढ़कर 62.90 रुपये पर पहुंच गया हैं.
इसके अलावा कई और ऐसे मल्टीबैगर शेयर है जिनका रिस्पांस काफी बेहतर रहा है. इसी कड़ी में एलायंस इंटेग्रेटेड मेटालिक्स लिमिटेड, बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड, डिलिजेंट इंडस्ट्रीज, खूबसूरत लिमिटेड, क्रेसांडा सॉल्यूशंस ने भी काफी उम्दा प्रदर्शन किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.