Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रूख कायम है. इस बीच कई कंपनियों ने बंपर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक स्मॉलकैप स्टॉक पनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल (Panorama Studios International) है. इस स्टॉक ने बीत पांच दिनों में निवेशकों को 13.11 प्रतिशत यानी 110 रुपये का बंपर रिटर्न दिया है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी, कंपनी के स्टॉक 3.42 प्रतिशत यानी 31.40 अंक उछलकर 949 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के शेयर में आयी तेजी को देखते हुए फिल्म स्टॉर अजय देवगन ने भी कंपनी के एक लाख स्टॉक खरीद लिये हैं.
Read Also: इस पूरे हफ्ते बाजार पर हावी रहेंगे ये फैक्टर्स, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
कितने में शेयर की हुई बिक्री
रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी की तरफ से बताआ गया है कि नौ निवेशकों ने कंपनी में 24.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इसमें एक नाम भारतीय फिल्म स्टॉर अजय देवगन का भी है. उन्होंने कंपनी में 2.74 करोड़ रुपये निवेश करके कुल 1 लाख शेयर अपने नाम पर खरीदा है. कंपनी ने उन्हें 274 रुपये की दर से अपने शेयर बेचा है. फाइलिंग में अन्य आठ निवेशकों के बारे में भी पूरी जानकारी दी गयी है.
स्टॉक ने दिया कितना रिटर्न
पनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल एक मल्टीबैगर स्टॉक है. कंपनी का मार्केट कैप 1.17 हजार करोड़ रुपये है. पिछले एक महीने में कंपनी ने निवेशकों को 41.09 प्रतिशत यानी 276.40 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, छह महीने में 271.21 प्रतिशत और एक साल में 903.17 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. पिछले पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को 6,756.94 प्रतिशत का भयंकर मुनाफा कराया है. पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का स्टॉक प्राइस अधिकतम 953 रुपये पर पहुंचा है. जबकि, न्यूतम 895 रुपये तक गया है. एक साल पहले चार मार्च 2024 को इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 94.60 रुपये थी.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.