Multibagger Stocks: 18 रुपये वाले स्टॉक की कीमत पहुंच गयी 800 के पार, तीन साल में निवेशक बन गए करोड़पति

Multibagger Stocks: टायर उद्योग से जुड़े टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के स्टॉक ने निवेशकों को लॉग टर्म में बेहतरीन रिटर्न दिया है. केवल 18 रुपये वाले इस स्टॉक की कीमत तीन साल में 800 के पार पहुंच गया है. कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को पांच सालों में 5,057.23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

By Madhuresh Narayan | April 18, 2024 2:21 PM
an image

Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद आज तेजी देखने को मिली. प्री-ओपनिंग में अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में तेजी का रूख जारी रहा. हालांकि, दोपहर 1.25 बजे अचानक सेंसेक्स 150 अंक टूटकर 72,818 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 39.58 अंक गिरकर 22,108.35 पर था. हालांकि, इस बीच भी एक ऐसा स्टॉक है जिसमें 1.57 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रहा है. केवल 18 रुपये वाले इस स्टॉक की कीमत तीन साल में 800 के पार पहुंच गया है. ये कंपनी है टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड. टायर के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को पांच सालों में 5,057.23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Tinna Rubber and Infrastructure Ltd

कैसा है स्टॉक का प्रदर्शन

टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का स्टॉक आज दोपहर 1.37 बजे 1.57 प्रतिशत यानी 12.65 रुपये की तेजी के साथ 819.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि, पिछले पांच दिनों में 0.15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, पिछले एक महीने में स्टॉक ने 22.44 प्रतिशत और छह महीने में 87.88 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. वहीं, साल भर में निवेशकों को झोली भरकर 311.48 प्रतिशत का बंपर रिटर्न मिला है. 18 अप्रैल 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 199.28 रुपये थी. जबकि, तीन साल पहले अप्रैल 2021 में स्टॉक की कीमत 18.75 रुपये के आसापास थी.

Also Read: पैसा लगाने के लिए खुल गया भारत का सबसे बड़ा एफपीओ, स्टॉक में आयी तेजी, जानें GMP और डिटेल

क्या करती है कंपनी

टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड टायर उद्योग से जुड़ी कंपनी है. कंपनी के पास 40 सालों का कार्य अनुभव है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उसके पास 5 अत्याधुनिक रीसाइक्लिंग संयंत्र हैं. कंपनी का मार्केट कैप 1.40 हजार करोड़ रुपये है.
(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version