तीन माह की रोक समाप्त होने के बाद जुलाई में म्यूचुअल फंड कंपनियां लेकर आईं 28 एनएफओ

संपत्ति प्रबंधन कंपनियों ने जुलाई में दो दर्जन से अधिक म्यूचुअल फंड योजनाओं (एनएफओ) की पेशकश की है. इससे पहले करीब तीन माह तक नई योजनाओं की पेशकश (एनएफओ) का बाजार ठंडा रहा था. लगभग सभी खंडों में जुलाई में नई योजनाएं लाई गई हैं.

By Agency | July 31, 2022 12:31 PM

संपत्ति प्रबंधन कंपनियों ने जुलाई में दो दर्जन से अधिक म्यूचुअल फंड योजनाओं (एनएफओ) की पेशकश की है. इससे पहले करीब तीन माह तक नई योजनाओं की पेशकश (एनएफओ) का बाजार ठंडा रहा था. लगभग सभी खंडों में जुलाई में नई योजनाएं लाई गई हैं. इनमें इक्विटी कोष, ऋण, इंडेक्स कोष, एक्सचेंज ट्रेडेड कोष (ईटीएफ) शामिल हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि एनएफओ बाजार में ईटीएफ का दबदबा बना हुआ है.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अप्रैल में म्यूचुअल फंड कंपनियों को उद्योग द्वारा उसके कुछ नियमों के अनुपालन तक नई योजनाएं लाने से रोक दिया था. ये नियम मध्यवर्तियों और वितरकों द्वारा निवेशकों के कोष की ‘पूलिंग’ से संबंधित थे. इन नए दिशानिर्देशों के क्रियान्वयन की समयसीमा एक जुलाई थी. इसके अलावा नियामक ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से निकासी के लिए दोहरे सत्यापन, म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए खाते के स्रोत के सत्यापन संबंधी दिशानिर्देशों को भी लागू करने को कहा था. ये उपाय निवेशकों के हितों के संरक्षण और म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर उनका भरोसा बढ़ाने के मकसद से किए गए हैं.

उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में 18 संपत्ति प्रबंधन कंपनियों ने कुल 28 म्यूचुअल फंड योजनाएं पेश की हैं. इनमें से 24 योजनाएं अभी चल रही हैं जबकि चार बंद हो गई हैं. अभी जो एनएफओ जारी हैं उनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी 200 क्वॉलिटी 30 ईटीएफ, बड़ौदा बीएनपी परिबा फ्लेक्सी कैप फंड, केनरा रोबेको बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड शामिल हैं. इसके अलावा डीएसपी निफ्टी मिडकैप 150 क्वॉलिटी 50 इंडेक्स फंड, एचडीएफसी निफ्टी 100 ईटीएफ, मोतीलाल ओसवाल एसएंडपी बीएसई क्वॉलिटी इंडेक्स फंड, आईडीएफसी मिडकैप फंड, मिराई एसेट बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, क्वॉन्टम निफ्टी 50 ईटीएफ फंड ऑफ फंड, यूनियन गिल्ट फंड और क्वॉन्ट लार्ज कैप फंड अभी जारी हैं. इसके अलावा करीब एक दर्जन एनएफओ अगले महीने आने की संभावना है. लगभग ढाई साल बाद फ्रैंकलिन टेंपलटन नई योजना लाने की तैयारी में है.

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के प्रमुख निवेश उत्पादन एवं परामर्श अमर रानू ने कहा कि हाल में जितने भी एनएफओ आए हैं उनके लिए पूंजी बाजार नियामक के पास आवेदन तीन माह के प्रतिबंध से पहले किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version