Mutual Fund: 5 साल में 10,000 की SIP से 14 लाख रुपये का रिटर्न, यहां जानिए पूरा डिटेल्स

म्यूचुअल फंड का एक बेहतरीन प्लान है. निवेशक क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ (Quant Small Cap Fund Direct Plan – Growth) में निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. मॉर्निंग स्टार ने ने इस फंड को 5 स्टार रेटिंग दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 10:24 AM
an image

Mutual Fund Investment : म्युचुअल फंड में निवेश को शेयर बाजार की उतार चढ़ाव से इतर सेफ और सिक्योर माना जाता है. हालांकि, इसमें लंबी अवधि के निवेश को ज्यादा तवज्जो दी जाती है. एक्सपर्ट लंबी अवधि के एसआईपी की सलाह भी देते हैं. जानकारों की राय के अनुसार लंबी अवधि के निवेश में जोखिम को कम करने में सहूलियत होती है. आम तौर पर 15 से 20 साल या उससे भी अधिक समय के लिए एसआईपी करने की कई जानकार सलाह देते हैं.

लांग टर्म निवेश के लिहाज से निवेशक इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसके 5-स्टार रेटिंग वाले एसआईपी और बेहतर रिटर्न देते हैं. इसी का एक उदाहरण है कि जिसके तहत 5 साल के अंदर 10 हजार की एसआईपी वाले निवेश पर 14 लाख का रिटर्न मिला है. आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम की जानकारी दे रहे हैं जिसने 5 साल में 14 लाख का रिटर्न दिया है. इस प्लान का नाम है क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ रिटर्न.

क्या है क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ रिटर्न: म्यूचुअल फंड का एक बेहतरीन प्लान है. निवेशक क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ (Quant Small Cap Fund Direct Plan – Growth) में निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. मॉर्निंग स्टार ने ने इस फंड को 5 स्टार रेटिंग दी है. मिंट के मुताबिक, इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम का पिछला रिकार्ड काफी अच्छा है. बीते 5 सालों में फंड ने 23 फीसदी से लेकर करीब-करीब 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.

रिटर्न कैलकुलेशन: इस फंड में अगर किसी निवेशक ने बीते 5 साल पहले 10 हजार रुपये मासिक की एसआईपी शुरू की होगी तो आज उसका रिटर्न 14 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा. वहीं बीते 3 साल में यह फंड ने 54 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी अगर कोई निवेशक 3 साल पहले 10 हजार रुपये की एसआईपी की होगी तो उसे अभी साढ़े 7 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.

अगर 5 साल पहले इस फंड में निवेश किए गए 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी अब बढ़कर 14.02 लाख हो गया होगा. पिछले 3 वर्षों में फंड ने 34.80% की श्रेणी के औसत से 54.24% का एसआईपी रिटर्न उत्पन्न किया है, इसलिए यदि किसी निवेशक ने इस फंड में 3 साल पहले 10,000 रुपये का एसआईपी शुरू किया था, तो यह अब लगभग 7.50 लाख में बदल गया होगा. क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ को 1 जनवरी 2013 में लांच किया गया था.

Also Read: Mutual fund का यह फार्मूला बना सकता है करोड़पति, रिटायरमेंट के लिए अभी से शुरू कर दे यह प्लान

नोट: बाजार में किसी भी तरह का निवेश रिस्की होता है. इसलिए स्टॉक या म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. निवेशकों के किसी भी प्रकार के नफे-नुकसान के लिए Prabhatkhabar.com जिम्मेदार नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version