Mutual Fund: अगले महीने आ रहीं म्युचुअल फंड की कई नयी स्कीम्स, आपको मिलेगा निवेश का मौका

SEBI ने नयी फंड पेशकश लाने पर नयी प्रणाली लागू होने तक रोक लगा दी थी. नयी प्रणाली के क्रियान्वयनय के लिए सेबी ने एक जुलाई की समयसीमा तय की हुई है. पाबंदी की अवधि खत्म होता देख म्यूचुअल फंड कंपनियां नयी फंड योजनाएं लाने की तैयारियों में लग गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 5:39 PM

Mutual Funds New Schemes: परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां (एएमसी) अगले महीने से म्युचुअल फंड की नयी योजनाएं लाने की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई हैं. बाजार नियामक सेबी की तरफ से नये फंड की पेशकश पर लगायी गई तीन महीने की रोक अब खत्म होने जा रही है.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नयी फंड पेशकश लाने पर नयी प्रणाली लागू होने तक रोक लगा दी थी. नयी प्रणाली के क्रियान्वयनय के लिए सेबी ने एक जुलाई की समयसीमा तय की हुई है. पाबंदी की अवधि खत्म होता देख म्यूचुअल फंड कंपनियां नयी फंड योजनाएं लाने की तैयारियों में लग गई हैं.

Also Read: Personal Finance: पहली नौकरी से शुरू कर दें यह काम, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की तंगी

इस महीने कम से कम छह एएमसी ने नयी योजनाएं शुरू करने की मंजूरी के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराये हैं. वहीं अप्रैल से मई के बीच दर्जनभर कंपनियों ने 15 योजनाओं के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराये थे. वित्त वर्ष 2021-22 में एएमसी ने 176 नयी फंड पेशकश कर 1.08 लाख करोड़ रुपये जुटाये थे.

इसके पहले वर्ष 2020-21 में 84 नयी फंड पेशकश लायी गई थीं. हालांकि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक केवल चार फंड पेशकश ही की गई हैं, जिनसें सिर्फ 3,307 करोड़ रुपये ही जुटाये जा सके हैं. युवा निवेशकों के लिए शुरू बैंकिंग प्लैटफॉर्म नियो के रणनीति प्रमुख स्वप्निल भास्कर ने कहा, ऐसा लगता है कि अगली तिमाही से नयी फंड पेशकश का मौसम फिर से लौटने वाला है. दो तिमाहियों तक एएमसी कंपनियां सेबी के निर्देशों के अनुपालन संबंधी इंतजाम में व्यस्त रहीं. इसके अलावा बाजार में जारी उतार-चढ़ाव ने भी नयी पेशकश को थामने में योगदान दिया. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version