12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने इंटरनेशनल स्कीम्स में निवेश का खोला दरवाजा, 31 मार्च तक मौका

बाजार नियामक सेबी ने जून, 2022 में म्यूचुअल फंड को सात अरब डॉलर की निर्धारित सीमा के भीतर विदेशी शेयरों में निवेश की दोबारा मंजूरी दी थी. इसके पहले जनवरी, 2022 में सेबी ने फंड प्रबंधन कंपनियों को विदेशी शेयरों में निवेश वाली योजनाएं में नई खरीद से रोक दिया था.

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए सुनहरा मौका है. परिसंपत्ति प्रबंधन करने वाली कई कंपनियों ने डेट म्यूचुअल फंड के लिए एक अप्रैल से नए कराधान नियम लागू होने के पहले अधिक राशि जुटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योजनाओं को खरीद के लिए खोल दिया है. फंड प्रबंधन कंपनी फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड, मिराई एसेट म्यूचुअल फंड और एडलवाइज म्यूचुअल फंड ने अपनी अंतरराष्ट्रीय योजनाएं दोबारा खोल दी हैं. इस तरह उनकी एक अप्रैल से पहले अधिक राशि जुटाने की मंशा है.

31 मार्च तक कराधान नियम के लाभ उठाने का मौका

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एडलवाइज म्यूचुअल ने सोमवार से अपनी सभी सातों अंतरराष्ट्रीय फंड को खरीद के लिए खोल दिया. उसने इन योजनाओं में स्विच-इन या एकमुश्त लेनदेन को स्वीकार करना शुरू कर दिया है. एडलवाइज एएमसी के उत्पाद, विपणन एवं डिजिटल कारोबार प्रमुख निरंजन अवस्थी ने कहा कि हमारी कुछ सीमाएं थीं. लिहाजा, हमने सोचा कि निवेशकों को 31 मार्च तक निवेश का मौका देकर कराधान नियम का लाभ उठाने का मौका दिया जाए.

मिराई एसेट के तीन अंतरराष्ट्रीय ईटीएफ बने विकल्प

मिराई एसेट ने भी अपने तीन अंतरराष्ट्रीय ईटीएफ और इन ईटीएफ पर आधारित तीन एफओएफ के लिए एकमुश्त रूप से खरीद का विकल्प देना शुरू कर दिया है. मौजूदा एसआईपी एवं एसटीपी योजना 29 मार्च से दोबारा खुलेगी. हालांकि, नए एसआईपी एवं एसटीपी की अनुमति नहीं दी जाएगी. मिराई एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख (ईटीएफ उत्पाद एवं फंड प्रबंधक) सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि नया निवेश लेने की हमारे पास कम गुंजाइश ही होने से इन फंड के आगे की खरीद के लिए फिर से बंद होने की संभावना है. ऐसा मौजूदा नियामकीय प्रावधानों के कारण करना होगा.

जून, 2022 में सेबी ने दी थी मंजूरी

बाजार नियामक सेबी ने जून, 2022 में म्यूचुअल फंड को सात अरब डॉलर की निर्धारित सीमा के भीतर विदेशी शेयरों में निवेश की दोबारा मंजूरी दी थी. इसके पहले जनवरी, 2022 में सेबी ने फंड प्रबंधन कंपनियों को विदेशी शेयरों में निवेश वाली योजनाएं में नई खरीद से रोक दिया था. इस बीच, फ्रैंकलिन टेम्पलन म्यूचुअल फंड ने भी अपनी तीन विदेशी योजनाओं में नई खरीद या एकमुश्त निवेश को स्वीकार करना शुरू कर दिया है.

निवेशकों को सूचीकरण मिलेगा लाभ

विशेषज्ञों का मानना है कि फंड प्रबंधन कंपनियों की अंतरराष्ट्रीय योजनाओं में 31 मार्च तक खरीद करने वाले निवेशकों को सूचीकरण लाभ मिलेगा. विशेषज्ञ निवेशकों को सूचीकरण का अधिकतम लाभ लेने के लिए डेट फंड के अलावा अंतरराष्ट्रीय फंड एवं गोल्ड फंड में खरीदारी करने की सलाह भी दे रहे हैं.

Also Read: 2023 में किसमें करें निवेश-म्यूचुअल फंड, इक्विटी या रियल एस्टेट? एक्सपर्ट से जानें कौन है बेहतर विकल्प

एक अप्रैल से नया नियम लागू

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अपनी अंतरराष्ट्रीय योजनाओं में निवेश का मौका देने का फैसला पिछले गुरुवार को वित्त विधेयक, 2023 में किए गए संशोधन के बाद किया है. इस संशोधन के अनुसार, डेट म्यूचुअल फंड से होने वाली आय को अल्पकालिक पूंजीगत लाभ के रूप में वर्गीकृत किया गया था. नए नियम एक अप्रैल, 2023 से लागू होने वाले हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें