23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार की SIP को 5 साल में 12 लाख रुपये में बदलने वाले म्यूचुअल फंड्स, जानिए इनके बारे में

Money Making Tips: हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसे ही म्यूचुअल फंड के बारे में, जो 5 स्टार रेटेड हैं और 5 साल में 10,000 रुपये की एसआईपी को 12 लाख रुपये में बदल डाला है. ये तीन फंड्स हैं-

SIP Money Making Tips: वित्तीय विशेषज्ञों की मानें तो इक्विटी म्यूचुअल फंड से सर्वाधिक लाभ कमाने के लिए लंबे समय के लिए उसमें बने रहना जरूरी है. कंपाउंडिंग का फायदा उठाकर इसमें अपना निवेश दोगुना-तिगुना किया जा सकता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में कम समय में अधिक रिटर्न देने की क्षमता देखी गई है. लंबे दिनों तक निवेश किया जाए तो महंगाई को मात देने वाला रिटर्न आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसे ही म्यूचुअल फंड के बारे में, जो 5 स्टार रेटेड हैं और 5 साल में 10,000 रुपये की एसआईपी को 12 लाख रुपये में बदल डाला है. ये तीन फंड्स हैं- क्वांट मिड कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ (Quant Mid Cap Fund Direct Growth), क्वांट एक्टिव फंड डायरेक्ट ग्रोथ (Quant Active Fund Direct Growth), पीजीआईएम इंडिया मिडकैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ (PGIM India Midcap Opportunities Fund Direct Growth).

क्वांट मिड कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ (PGIM India Midcap Opportunities Fund Direct Growth)

इस फंड की शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी. 9 सितंबर तक इसके पास 621 करोड़ रुपये का एयूएम यानी ऐसेट्स अंडर मैनेजमेंट है. पिछले एक साल में इस फंड ने 23.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि शुरुआत से अब तक इसका वार्षिक औसत रिटर्न 17.46 प्रतिशत रहा है. 5 साल में इसने 30.97 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. ऐसे में इस अवधि में यह फंड 10,000 रुपये की एसआईपी को 12.83 लाख में बदल देता.

Also Read: Personal Finance: पहली नौकरी से शुरू कर दें यह काम, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की तंगी
क्वांट एक्टिव फंड डायरेक्ट ग्रोथ (Quant Active Fund Direct Growth)

इस फंड की भी शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी. फंड के पास 30 जून 2022 तक 2,644 करोड़ रुपये का असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) है. इसका बेंचमार्क निफ्टी 500 मल्टीकैप है. इसका औसत वार्षिक ग्रोथ 21.08 फीसदी है और पिछले एक साल में इसने 14 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर 5 साल पहले इसमें 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू की गई होती, तो आज यह रकम 12.72 लाख रुपये होती. इन पांच सालों में फंड ने 30.62 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है.

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चूनिटीज फंड डायरेक्ट ग्रोथ (PGIM India Midcap Opportunities Fund Direct Growth)

यह फंड 2 दिसंबर 2013 को शुरू हुआ था. इस 5 स्टार फंड के पास 30 जून 2022 तक 6614 करोड़ रुपये का एयूएम था. इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 है. फंड ने पिछले 5 साल में 31.40 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है. इस अवधि के लिए फंड में 10,000 रुपये की शुरू की गई एसआईपी अब तक 12.96 लाख रुपये दे जाती.

Also Read: Modi Govt LIC Scheme: 9250 रुपये प्रतिमाह पेंशन की गारंटी और 10 साल बाद पूरी राशि वापस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें