Myntra Big Fashion Festival Sale 2022: आज रात से करें जमकर खरीदारी, 90% तक की मिलेगी छूट

Myntra Big Fashion Festival Sale 2022: आज रात से Myntra का सेल शुरू होने जा रहा है. कई सामानों पर आपको 90% तक का छूट दिया जाएगा. इसके साथ ही खरीददारी करने पर डिलीवरी चार्ज भी नहीं लगेंगे. ये ऑफर 23 अक्टूबर की मध्यरात्रि से 2 अक्टूबर तक चलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 7:54 AM

Myntra big fashion festival sale: त्योहारों का मौसम आ गया है और इसमें खरीदारी एक बड़ी भूमिका निभाती है. आमतौर पर दुर्गा में कई बड़े सेल लगते हैं और लोग जमकर खरीदारी करते हैं. खान-पान के अलावा लोग नए नए डिजाइनर कपड़ों पहनने का शौक रखते हैं औ तस्वीरें लेते हैं. इस समय ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग में लगे हुए है. वैसे लोगों के लिए Myntra Big Fashion Festival Sale 2022 आज रात से शुरू होने वाला है. जो बड़े पैमाने पर छूट दे रहा है.

आज रात से ऑफर का ले सकेंगे लाभ

Myntra 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बिग फैशन फेस्टिवल ऑफर (Myntra Big Fashion Festival Sale) लेकर आ रहा. बड़े ओपनिंग ऑफर 23 सितंबर की मध्यरात्रि 2 बजे से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में आप एक साइट से कई सारे सामान कम दामों पर आसानी से खरीद सकते हैं. जहां आप ब्रांडेड कपड़े सामान पर बड़ी छूट मिलने वाली है. Myntra से शॉपिंग करने के लिए आप जैसे चाहें वैसे पेमेंट का ऑपशन यूज कर सकते हैं. इसके लिए चाहे कार्ड हो या कैश-ऑन-डिलीवरी. 30-दिन की रिटर्न पॉलिसी आपको एक खरीदार के रूप में अधिक शक्ति प्रदान करेगी. इसके अलावा आप अपने लिए अच्छे समानों को चुनने कि कोशिश करें.

पहले से एड टू कार्ड कर सकते हैं

आप एथनिक वियर से लेकर कैजुअल वियर, घड़ियां, ज्वैलरी, बैग, वॉलेट, फुटवियर, ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स, ईयरपॉड्स, ईयरफोन्स, स्पीकर्स और व्हाट्नॉट जैसी कैटेगरी के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं. कई ब्रांड अच्छी कीमत पर हैं और 50-80% तक की छूट दे रहे हैं. H&M, Zara, मैंगो, प्यूमा, नाइके, M.A.C HRX, आदि जैसे ब्रांडों पर बिक्री की कीमतों का पता चलता है, इसलिए आप अपनी जरूरत की सभी चीजें कार्ट में डाल सकते हैं और बिक्री शुरू होते ही खरीद सकते हैं.

Also Read: शुरू होने वाली है Flipkart Big Billion Days 2022 Sale, 20 हजार रुपये से कम में मिलेंगे ये प्रीमियम फोन
Myntra Big Fashion Festival Sale 2022: ऑफर्स और डिस्काउंट

आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर न्यूनतम 3,500 रूपए के खर्च पर 10% की छूट दे रहे हैं. अगर आप Myntra पर पहली बार खरीदारी कर रहे हैं तो 300 आपको अतिरिक्त ऑफर मिलेगा. Myntra फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम 3500 रुपए के खर्च पर 10% तत्काल छूट और 5% असीमित कैशबैक भी प्रदान कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version