9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Namo Bharat Priority Section: विश्वस्तीय होगी NCR में ट्रांसपोर्ट सेवा, इस रूट पर चलेगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बस

मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की कोशिश है कि गाजियाबाद क्षेत्र में यात्रियों को एक निर्बाध और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान किया जाए. इससे नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अपने ट्रेन पकड़ने और उससे वापस अपने गंतव्य पर जाने में आसानी हो.

Undefined
Namo bharat priority section: विश्वस्तीय होगी ncr में ट्रांसपोर्ट सेवा, इस रूट पर चलेगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बस 8

Namo Bharat Priority Section: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा अक्टूबर में नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में पहले फेज की रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत रैपिड ट्रेन का उद्घाटन किया था. ये ट्रेन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है.

Undefined
Namo bharat priority section: विश्वस्तीय होगी ncr में ट्रांसपोर्ट सेवा, इस रूट पर चलेगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बस 9

सरकार के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के प्रायोरिटी सेक्शन में विश्वस्तरीय यात्रा के कई विकल्प शुरू किये जा रहे हैं. इसके तहत, गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से गाजियाबाद में विभिन्न दिशाओं पर चलने वाली 50 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बसों के मार्गों को एकीकृत करने की व्यवस्था की है. इस व्यवस्था के तहत लोनी, कौशांबी, गाजियाबाद पुराना बस अड्डा, डासना, मुरादनगर और मोदीनगर के गोविंदपुरी में चलने वाली बसों का आरआरटीएस स्टेशनों पर भी स्टॉपेज होगा.

Undefined
Namo bharat priority section: विश्वस्तीय होगी ncr में ट्रांसपोर्ट सेवा, इस रूट पर चलेगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बस 10

मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की कोशिश है कि गाजियाबाद क्षेत्र में यात्रियों को एक निर्बाध और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान किया जाए. इससे नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अपने ट्रेन पकड़ने और उससे वापस अपने गंतव्य पर जाने में आसानी हो.

Also Read: Coal India: 8 साल के हाई पर शेयर का भाव, ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, आप भी हो सकते हैं मालामाल
Undefined
Namo bharat priority section: विश्वस्तीय होगी ncr में ट्रांसपोर्ट सेवा, इस रूट पर चलेगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बस 11

बता दें कि एनसीआरटीसी के विशेष अनुरोध पर, दिल्ली परिवहन निगम (DTC) पहले से ही आनंद विहार बस स्टैंड से साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन तक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक डीटीसी बस सेवा प्रदान कर रहा है. आनंद विहार आईएसबीटी और साहिबाबाद के बीच सुबह 6.20 बजे से रात 9.35 बजे तक एसी इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध हैं. ये बसें साहिबाबाद और आनंद विहार आईएसबीटी पर हर 20 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध हैं.

Undefined
Namo bharat priority section: विश्वस्तीय होगी ncr में ट्रांसपोर्ट सेवा, इस रूट पर चलेगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बस 12

जल्द ही, इन इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने बस का सटीक लोकेशन भी पता चल जाएगा. इसके लिए बसों में जीपीएस की भी सुविधा दी जा रही है. एनसीआरटीसी यात्रियों और बेहतर सुविधा देने के लिए चार महत्वपूर्ण स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सेवा भी उपलब्ध करवा रहा है.

Undefined
Namo bharat priority section: विश्वस्तीय होगी ncr में ट्रांसपोर्ट सेवा, इस रूट पर चलेगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बस 13

एनसीआरटीसी के प्रयासों से गाजियाबाद सिटी बसों और इलेक्ट्रिक ऑटो के संचालन के कारण, आनंद विहार से गाजियाबाद तक दिल्ली के दूरदराज के इलाके अब एक यूनिफाइड ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ गए हैं. इससे न केवल मुरादनगर, मोदीनगर, कौशांबी, राजनगर आदि शहरी केंद्रों के यात्रियों को, बल्कि बिकानपुर, मिलक चकरपुर, शाहपुर निज मोर्टा, बसंतपुर सेंथली और अटौर नगला आदि जैसे महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिली है.

Undefined
Namo bharat priority section: विश्वस्तीय होगी ncr में ट्रांसपोर्ट सेवा, इस रूट पर चलेगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बस 14

गौरतलब है कि नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया था. ये ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसे नए भारत के परिवहन के रुप में देखा जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें