नरेंद्र मोदी ने जारी किया पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, खाते में अभी तक नहीं आया पैसा, तुरंत करें ये काम

PM Kisan Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा आज योजना की 15 वीं किस्त जारी कर दी गयी है. इस योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले गए हैं. प्रधानमंत्री के द्वारा योजना की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर के जरिए भेजा गया है.

By Madhuresh Narayan | November 15, 2023 3:30 PM

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा पीएम किसान सम्मान योजना की शुरूआत की गयी है. इस योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की राशि दी जाती है. पीएम ने झारखंड के खूंटी से 15 नवंबर को योजना के 15 वीं किस्त की राशि जारी कर दी है. इस योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे गए हैं. प्रधानमंत्री के द्वारा योजना की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर के जरिए भेजा गया है. मगर, कई किसान शिकायत कर रहे हैं कि उनके खाते में रुपये नहीं पहुंचे. योजना का लाभ उठाने के लिए अभी भी कोशिश की जाए तो पैसे मिल सकते हैं.

पैसा नहीं आने का क्या है कारण

पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आने के दो कारण दो सकते हैं. एक कारण ये हो सकता है कि आपने अपने विज्ञापन में गलत जानकारी दी हो. दुसरी की आपका ई-केवाईसी अपडेट नहीं हो. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि लाभार्थी का ई-केवाईसी पूरा हो. अपना ई केवाईसी पूरा करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान के वेबसाइट पर जाएं. वहां से ऊपर की तरफ ई-केवाईसी का विकल्प उपलब्ध है. यहां अपना आधार कार्ड का नंबर और मांगी गयी पूरी जानकारी डालें. इसके बाद, आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को साइट में डालकर सब्मिट का बटन दबाएं. यहां से आपका ई केवाईसी का काम पूरा हो गया. इसके अलावा आप ई केवाईसी अपने स्मार्ट फोन में पीएम किसान एप डाउनलोड करके भी कर सकते हैं.

Also Read: IPEF: भारत ने चीन को दिया एक बड़ा झटका, अमेरिका सहित आईपीईएफ के सदस्यों के साथ समझौते पर किया हस्ताक्षर

पीएम किसान बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम जरूरी

किसी भी किसान के लिए पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम होना जरूरी है. अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. अब यहां दिये किसान कॉर्नर में जाएं. वहां से लाभार्थी सूची पर क्लिक करें या बेनेफिशियरी लिस्ट में क्लिक करें. इसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव का चयन करें. अब ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ टैब पर क्लिक करें. आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी. इस सूची में आपका नाम दर्ज होना चाहिए और खाते की ईकेवाइसी कंप्लीट होनी जरूरी है. ऐसा है तो पीएम किसान की 14वीं किस्त आपके खाते में आ जाएगी.

किन किसानों के खाते में आएगा पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा वैसे किसानों के खाते में आएगा जिन्होंने पीएम किसान के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. भूलेख वेरेफिकेशन और आधार सीड‍िंग के बाद ही किसानों को ये राशि दी जाएगी. इसके साथ ही, योजना के लाभुक किसान का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होगा जरूरी है. किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. केंद्र सरकार के नियम के अनुसार ऐसे किसानों के 15वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा, जिन्होंने अभी तक अपने खाते में भूलेख वेरेफिकेशन और आधार सीडिंग नहीं कराया है. इसके साथ ही, लाभुक किसान का केवाईसी होना भी जरूरी है. हालांकि, अभी तक आपने केवाईसी नहीं किया है तो अभी तुरंत भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहसे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां स्क्रीन पर ऊपर बाई तरफ ‘e-KYC’ का विकल्प दिया गया है, इस पर क्लिक करें. अपना आधधार नंबर डालकर पूरी प्रक्रिया करें. आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा. इसे पोर्ट पर दर्ज करें और ओके क्लिक करें. आपका ‘e-KYC’ पूरा हो गया.

पीएम किसान योजना क्या है

पीएम किसान योजना’ भारत सरकार की एक कृषि समृद्धि योजना है, जिसका पूरा नाम “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय किसानों को आर्थिक समर्थन प्रदान करना है, खासकर छोटे और सीमांत क्षेत्रों में काम करने वाले किसानों को लाभ पहुँचाना है.

Next Article

Exit mobile version