NSE Report: भारत की तेजी से बढ़ी अर्थव्यवस्था रोज नये रिकॉर्ड बना रही है. इसमें शेयर बाजार की बड़ी भूमिका है. स्टॉक मार्केट में रिकॉर्ड संख्या में निवेशक पहुंच रहे हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर, 2023 में 21.1 लाख नए निवेशकों ने बाजार में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. जबकि, ठीक एक महीने पहले बाजार से 14.3 लाख नए निवेशक जुड़े थे. निवेशकों की संख्या में 47 फीसदी का उछाल आया है. देश में कुल निवेशकों की संख्या अब 8.5 करोड़ के पार पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि निवेशक तगड़े रिटर्न के चलते शेयर बाजार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. पिछले छह महीने में तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स छह महीने में 8.14 प्रतिशत यानी 5,413.90 अंक चढ़ा है. जबकि, एक साल में सेंसेक्स में 20.91 प्रतिशत यानी 12,441.16 अंक की बढ़त देखने को मिली.
मई 2019 में जुड़े सबसे ज्यादा निवेशक
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि नए रजिस्ट्रेशन में देश के सभी राज्यों के निवेशकों की अच्छी भागीदारी मिली है. हालांकि, बाजार में सबसे ज्यादा निवेशकों के जुड़ने का रिकॉर्ड मई 2019 में बना था. पश्चिम भारत से बाजार में सबसे ज्यादा 6.6 लाख नए निवेशक जुड़े हैं. जबकि, नवंबर में 3.3 लाख निवेशक बाजार में जुड़े थे. नए निवेशकों के कारण बाजार में पश्चिमी भारत से निवेशकों की भागीदारी 27 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो गयी है. जबकि, दक्षिण भारत की हिस्सेदारी 18.5 फीसदी से कम होकर 15.3 फीसदी रह गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वी भारत के निवेशकों की बाजार में हिस्सेदारी में करीब दो प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, जो 13.2 फीसदी से घटकर 11.7 फीसदी रह गई. बाजार में इस दौरान निफ्टी 50 में 8 फीसदी, निफ्टी मिडकैप 100 में 7.6 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 6.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली.लाभ में रहे.
सेंसेक्स में जोरदार उछाल से निवेशकों की पूंजी छह लाख करोड़ रुपये बढ़ी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी लिवाली और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते बीएसई सेंसेक्स में करीब दो प्रतिशत के उछाल के साथ सोमवार को निवेशकों की संपत्ति छह लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,240.90 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,941.57 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,309.55 अंक तक उछल गया था. दिन में कारोबार सेंसेक्स 1,309.55 अंक या 1.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,010.22 अंक तक पहुंचा था. बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,08,556.11 करोड़ रुपये बढ़कर 3,77,20,679.19 करोड़ हो गया. सेंसेक्स की कंपनियों में रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब सात प्रतिशत चढ़ गया. बाजार में तेजी में इसका सबसे ज्यादा योगदान रहा. इसके अलावा टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी प्रमुख रूप से
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.