21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोनस का ऐलान होते बुलेट बन गया एनबीसीसी का शेयर, एनएसई में मचा रहा धमाल

NBCC Bonus Share: एनबीसीसी की ओर से शेयर बाजारों में जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार, एनबीसीसी का बोर्ड बोनस शेयरों के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 31 अगस्त 2024 को बैठक करेगा. इससे पहले इस सरकारी कंपनी ने साल 2017 में बोनस शेयर दिया था.

NBCC Bonus Share: सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) की ओर से बोनस शेयर की घोषणा करने के बाद बुधवार 28 अगस्त 2024 को इसका शेयर बुलेट बन गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एनबीसीसी का शेयर 8% तक उछल गया. कंपनी की ओर से स्टेकहोल्डर्स और निवेशकों को बोनस शेयर दिए जाने के ऐलान के बाद एनएसई पर इसका शेयर दिन के उच्चतम स्तर 192.60 रुपये पर पहुंच गया, जो 198.30 रुपये के सर्वकालिक ऊंचाई के काफी करीब है.

2017 के बाद पहली बार बोनस शेयर देने जा रही एनबीसीसी

एनबीसीसी की ओर से शेयर बाजारों में जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार, एनबीसीसी का बोर्ड बोनस शेयरों के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 31 अगस्त 2024 को बैठक करेगा. इससे पहले इस सरकारी कंपनी ने साल 2017 में बोनस शेयर दिया था. कंपनी 2017 के बाद पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है. एनबीसीसी ने 2017 में 1:2 बोनस इश्यू की घोषणा की थी. इसका मतलब यह है कि शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर दो शेयर पर एक बोनस शेयर मिला.

बोनस इश्यू का रिकॉर्ड डेट तय नहीं

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनबीसीसी की ओर से फिलहाल किसी भी बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है. इस समय एनबीसीसी के शेयरों का अंकित मूल्य 1 रुपये है. कंपनी ने सप्ताह की शुरुआत में यह भी घोषणा की कि उसने 0.63 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 6 सितंबर, 2024 को तय किया है, जिसकी घोषणा उसने पहले की थी. डिविडेंड 25 सितंबर 2025 को आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों से अनुमोदन के अधीन है.

इसे भी पढ़ें: 90 लाख सरकारी कर्मचारी के घर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, NPS-OPS सब जाएंगे भूल

एनबीसीसी को जम्मू-कश्मीर से मिला बड़ा ऑर्डर

सार्वजनिक क्षेत्र की भवन निर्माण कंपनी एनबीसीसी को 9 अगस्त 2024 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर विकास प्राधिकरण की ओर से राख-ए-गुंड अक्ष, बेमिना में 406 एकड़ में फैले सैटेलाइट टाउनशिप के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. एनबीसीसी ने जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो कुल 104.62 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें