23 मई को 14 घंटे के लिए बंद रहेगा ऑनलाइन पैसे भेजने का NEFT सिस्टम, RTGS से कर सकेंगे फंड ट्रांसफर

नयी दिल्ली : नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सेवा 23 मई को 14 घंटे के लिए बंद रहेगी. इसी बीच एनईएफटी के माध्यम से कोई भी ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस संबंध में सभी बैंकों को सर्कुलर जारी कर दिया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि सर्वर अपडेशन कार्य के कारण 14 घंटे के लिए एनईएफटी सेवा को बंद रखा जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 11:07 AM

नयी दिल्ली : नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सेवा 23 मई को 14 घंटे के लिए बंद रहेगी. इसी बीच एनईएफटी के माध्यम से कोई भी ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस संबंध में सभी बैंकों को सर्कुलर जारी कर दिया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि सर्वर अपडेशन कार्य के कारण 14 घंटे के लिए एनईएफटी सेवा को बंद रखा जायेगा.

रिजर्व बैंक की ओर से बताया गया कि 23 मई को 12 बजकर 01 मिनट से यानी कि 22 मई की देर रात से ही 23 मई को दोपहर दो बजे तक एनईएफटी सेवा बंद रहेगी. बता दें कि व्यापारी वर्ग एनईएफटी सेवा का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं. लेकिन कई संगठनों का कहना है कि रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण इस सेवा के बंद रहने से कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

रिजर्व बैंक ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि इस दौरान आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) सेवा शुरू रहेगी. आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं. इसमें एक बैंक से दूसरे बैंक और एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं. पैसे उसी बैंक के खाते में ट्रांसफर किये जा सकते हैं जो एनईएफटी या आरटीजीएस की सुविधा देती है.

Also Read: आपके पास सस्ता घर खरीदन का अवसर, स्टेट बैंक दे रहा है मौका, जानें इससे जुड़ी खास बातें

आरटीजीएस और एनईएफटी में मुख्य अंतर यह है कि एनईएफटी में पैसे ट्रांसफर करने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है. जबकि आरटीजीएस के लिए न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये हैं. पहले आरटीजीएस सेवा केवल बैंकिंग दिनों के लिए और उसी समय के लिए होती थी. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 24X7 कर दिया गया है. इसी प्रकार एनईएफटी सेवा भी 24X7 है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version