Loading election data...

भारत के UPI की विदेश में भी पहुंच, अब इस देश में हो सकता है ट्रांजैक्शन

भारतीय यूपीआई से अब विदेशों में भी भुगतान होने लगा है. ऐसा करने वाला नेपाल दुनिया का पहला देश बन गया है. जी हां, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के मुताबिक नेपाल भारत की यूपीआई प्रणाली (UPI System) को अपनाने वाला दुनीया का पहला देश बन गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 10:09 AM

भारतीय यूपीआई से अब विदेशों में भी भुगतान होने लगा है. ऐसा करने वाला नेपाल दुनिया का पहला देश बन गया है. जी हां, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के मुताबिक नेपाल भारत की यूपीआई प्रणाली (UPI System) को अपनाने वाला दुनीया का पहला देश बन गया है. कहा जा रहा है कि इससे भारत के पडोसी देश नेपाल की डिजिटल अर्थव्यवस्था (Digital Economy) को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

बता दें, NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने नेपाल में भी अपनी सेवाएं देने के लिए गेटवे पेमेंट्स सर्विस (GPS) और मनम इन्फोटेक के साथ करार किया है. इसके तहत नेपाल में सिस्टम ऑपरेटर्स और मनम इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड यूपीआई पर काम करेंगी. इससे नेपाल और भारत के बीच इंटरऑपरेबल रियल टाइम पर्सन टू पर्सन, पर्सन टू मर्चेंट लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, नेपाल में लोगों के लिए सुविधाएं और बढ़ेगी.

गठजोड़ से लोगों के लिए बढ़ेंगी सुविधा: NIPL के सीईओ (CEO) रितेश शुक्‍ला का इस गठजोड़ को लेकर कहना है कि, जीपीएस और मनम के गठजोड़ से काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि, इससे नेपाल में यूपीआई (UPI) भुगतान को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे नेपाल में ग्राहक आसानी से शॉपिंग समेत कई और काम कर पाएंगे.

क्या होता है यूपीआई: दरअसल, यूपीआई (UPI) एक बैंकिंग सिस्टम होता है. जिसकी मदद से ऐप पर पैसों का लेन-देन किया जाता है. यूपीआई (UPI) की मदद से कोई भी कहीं पर भी, किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा भी यूपीआई के जरिए कई और तरह के काम होते हैं. अभी देश में BHIM APP, Phone Pay, Google Pay, Paytm जैसे कई ऐप (APP) मौजूद हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version