14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nestle India ने पहली तिमाही में की 934 करोड़ की बंपर कमाई, झोली भरकर मिलेगा डिविडेंड, जोश में उछल पड़ा शेयर

Nestle India: एफएमसीजी कंपनी नेस्ले ने जनवरी-मार्च तिमाही में जबरदस्त कमाई की है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 27 प्रतिशत बढ़कर 934 करोड़ रुपये रहा. जबकि, ऑपरेशन से रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 5,268 करोड़ रुपये हो गया है. ये पिछली साल, जनवरी-मार्च तिमाही में 4,830 करोड़ रुपये था.

Nestle India: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को अपने पहले तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया है. कंपनी ने जनवरी से मार्च तीमाही में बंपर कमाई की है. एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार, शुद्ध मुनाफा 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 934 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 737 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय बढ़कर 5,267 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 4,830 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 5,268 करोड़ रुपये हो गया है. ये पिछली साल, जनवरी-मार्च तिमाही में 4,830 करोड़ रुपये था. नेस्ले इंडिया के बोर्ड ने एक रुपये के फेस वैल्यू पर 8.5 रुपये प्रति इक्विटी का फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है.

Nestle India
Nestle india share price.

शेयर बाजार में दिखा एक्शन

नेस्ले के नतीजे की घोषणा के बाद, कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. दोपहर 1.30 बजे कंपनी का स्टॉक 2569.50 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, दोपहर दो बजे कंपनी के शेयर का भाव 2.63 प्रतिशत यानी 65.85 रुपये की तेजी के साथ 2,566 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 5.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, एक महीने में निवेशकों को 1.06 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न हाथ लगा है. सालाना आधार पर कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 23.82 प्रतिशत का ठीक-ठाक रिटर्न दिया है. एक साल पहले 25 अप्रैल 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 2066.52 रुपये थी.

Also Read: वोडाफोन-आइडिया के FPO वाले शेयर 10% डिस्काउंट पर हुए लिस्ट, 12 रुपये पर खुला स्टॉक

कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से बढ़ा लाभ

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस तिमाही में लाभ ज्यादा मिलने का कारण कच्चे माल की कीमतों में आयी गिरावट है. ये 31 मार्च, 2024 को समाप्त तीन महीनों के लिए ये 46.4 प्रतिशत से घटकर 43.3 प्रतिशत पर आ गया था. इस दौरान, कंपनी की कुल बिक्री 5,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार निकल गयी. इस दौरान कंपनी ने NESPRESSO के लॉन्च की भी घोषणा की है. मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार, कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. एक्सपर्ट को 4965 करोड़ रुपए मुनाफे की उम्मीद थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें